scriptBike stolen from outside the house, caught through CCTV... | VIDEO : घर के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी से ऐसे आया पकड़ में... | Patrika News

VIDEO : घर के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी से ऐसे आया पकड़ में...

locationजोधपुरPublished: Sep 02, 2023 01:05:06 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- चोरी की बाइक बरामद

घर के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी से ऐसे आया पकड़ में...
घर के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी से ऐसे आया पकड़ में...
जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस ने जेडएसबी बीजेएस कॉलोनी में मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चुराने के मामले में शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। चोरी की बाइक भी बरामद की गई है।
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि जेडएसबी बीजेएस कॉलोनी निवासी गजेन्द्रसिंह भाटी की बाइक गत 30 अगस्त की सुबह घर के सामने से चोरी कर ली गई थी। सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी कैद हो गई थी। उस आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर तलाश शुरू की। संदिग्ध की पहचान की गई और संभावित जगहों पर तलाश के बाद बीजेएस काॅलोनी के पास नट बस्ती निवासी आकाश पुत्र प्रकाश राजनट को गिरफ्तार किया गया। वह मास्टर-की से घर व दुकानों के आगे सूनीं खड़ी मोटरसाइकिल चुरा ले जाता है। शहर में हो रही वाहन चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में भी उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि वाहन चोरी में उसके साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.