6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur: बाइक चोर आगे-आगे, पुलिस पीछे-पीछे

Jodhpur police Commissionerate

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur: बाइक चोर आगे-आगे, पुलिस पीछे-पीछे

Jodhpur: बाइक चोर आगे-आगे, पुलिस पीछे-पीछे

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस शहर में प्रतिदिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जितनी तेजी से प्रयास कर रही है, उससे दुगुनी तेजी से बदमाश बाइक पार कर रहे हैं। बासनी पुलिस ने सात दिसम्बर को बाइक चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है लेकिन शहर में इसी के साथ तीन से चार बाइक चोरी की वारदातें हो गई।

भील बस्ती से पकड़े दो चोर

फतेहसागर गऊ घाट निवासी सुनील प्रजापत ने सात दिसंबर की रात्रि के समय आईटीआई कॉलेज के पास गए थे जहां बाइक चोरी हो गई। बासनी थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवक भील बस्ती कृष्ण लीला नगर बोरानाडा निवासी कानाराम भील और राजू राव उर्फ राज ढोली को गिरफ्तार किया।
दस सेकेंड में चुराई बाइक
- बोरानाडा थाने में शिवदास संत निवासी सांगरिया फांटा ने रिपोर्ट दी कि वह बोरानाडा में गढ़ गणेश गार्डन के पास वर्कशॉप में काम करते हैं। आठ दिसंबर को दोपहर दो बजे उनकी बाइक को चोर चुरा कर ले गया। चोर ने 10 सैकेंड में बाइक चुराई।

- देवनगर थाने में दर्ज रिपोर्ट में रामप्रसाद निवासी राजीव गांधी नगर पाल लिंक रोड ने बताया कि नौ दिसंबर को दिन में घर से खाना खाकर अग्रसेन संस्था आए और बाहर बाइक खड़ी की। वापस देखा तो बाइक गायब थी।
- बासनी थाने में सुनील प्रजापत निवासी फतेहसागर ने बताया कि आईटीआई के पास पार्टी मेकर ग्राउंड में कलर का काम कर रहे थे। बाइक को पंडाल के सामने खड़ा किया। शाम को देखा तो गाड़ी गायब थी।