
बारिश के कारण जेडीए के पास बने हुए अंडरब्रिज में भी पानी भर गया। बरसाती पानी की निकासी के समुचित इंतजाम नहीं होने से यहां पर भी करीब 10 इंच तक पानी भर गया। ब्रिज के नीचे से निकलने वाले नाले में पानी का लेवल बढ़ने से यहां पर जल भराव हो गया।

शहर में तेज बारिश के बाद नेहरू पार्क के पास स्थित सरदारपुरा डी रोड पर जल भराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हुई। पूरी रोड जलमग्न हो गई। जिससे सड़कों में गड्ढ़े लोगों को नजर नहीं आए और उनकी गाड़ियां क्षतिगस्त होती रही। इस बीच कई गाड़ियों के बीच में टक्कर भी होती रही।

जिस नाले के निर्माण के नाम पर नगर निगम ने 217 पेड़ काट दिए। उस नाले की स्थिति भी काफी भयावह नजर आई। यहां पर भी पानी भरा रहा। पानी निकासी की प्रोपर व्यवस्था नहीं होने से जिन लोगों के घर के पास होकर नाला गुजर रहा है वे सभी अपने घरों के बाहर सहमे बैठे हुए नजर आए।

माता का थान में भी शहर में हुई तेज बारिश से थाने के आस-पास के पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। थाने में भी हल्का पानी भर गया।

जोधपुर को जयपुर रोड से जोड़ने वाली बनाड़ रोड पूरी तरह जलमग्न नजर आई। यहां पर पानी की निकासी का इंतजाम नहीं होने से सड़क के दोनों तरफ करीब एक फीट पानी भर गया। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोगों की तो यहां पर गाडिय़ां तक फंस गई। काफी मशक्कत करने के बाद भी वे गाडिय़ां नहीं निकाल सके। लोगों की मदद से वाहनों को सडक़ किनारे लाया गया।

जोधपुर में हुई झमाझम के बाद कई इलाकों में पानी भर गया।

बारिश के बाद आरटीओ नाला से समुचित निकासी नहीं होने के चलते बहता पानी।