27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Biporjoy storm: झमाझम बारिश के बाद पानी-पानी हुआ शहर, देखें तस्वीरें

जोधपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र ङ्क्षसह शेखावत तथा राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत जोधपुर से हैं। फिर भी शहर में बारिश के दौरान और बाद में जल भराव की समस्या पिछले 25 साल से भुगत रहे हैं शहरवासी। शहर की जनता की आवाज विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उठाने वाले नेता हमारे शहर के हैं, लेकिन लेकिन बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या के बारे में इन नेताओं ने अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया।

3 min read
Google source verification
weather_alert_01.jpg

बारिश के कारण जेडीए के पास बने हुए अंडरब्रिज में भी पानी भर गया। बरसाती पानी की निकासी के समुचित इंतजाम नहीं होने से यहां पर भी करीब 10 इंच तक पानी भर गया। ब्रिज के नीचे से निकलने वाले नाले में पानी का लेवल बढ़ने से यहां पर जल भराव हो गया।

weather_alert_02.jpg

शहर में तेज बारिश के बाद नेहरू पार्क के पास स्थित सरदारपुरा डी रोड पर जल भराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हुई। पूरी रोड जलमग्न हो गई। जिससे सड़कों में गड्ढ़े लोगों को नजर नहीं आए और उनकी गाड़ियां क्षतिगस्त होती रही। इस बीच कई गाड़ियों के बीच में टक्कर भी होती रही।

weather_alert_03.jpg

जिस नाले के निर्माण के नाम पर नगर निगम ने 217 पेड़ काट दिए। उस नाले की स्थिति भी काफी भयावह नजर आई। यहां पर भी पानी भरा रहा। पानी निकासी की प्रोपर व्यवस्था नहीं होने से जिन लोगों के घर के पास होकर नाला गुजर रहा है वे सभी अपने घरों के बाहर सहमे बैठे हुए नजर आए।

weather_alert_04.jpg

माता का थान में भी शहर में हुई तेज बारिश से थाने के आस-पास के पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। थाने में भी हल्का पानी भर गया।

weather_alert_05.jpg

जोधपुर को जयपुर रोड से जोड़ने वाली बनाड़ रोड पूरी तरह जलमग्न नजर आई। यहां पर पानी की निकासी का इंतजाम नहीं होने से सड़क के दोनों तरफ करीब एक फीट पानी भर गया। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोगों की तो यहां पर गाडिय़ां तक फंस गई। काफी मशक्कत करने के बाद भी वे गाडिय़ां नहीं निकाल सके। लोगों की मदद से वाहनों को सडक़ किनारे लाया गया।

weather_alert_06.jpg

जोधपुर में हुई झमाझम के बाद कई इलाकों में पानी भर गया।

weather_alert_07_1.jpg

बारिश के बाद आरटीओ नाला से समुचित निकासी नहीं होने के चलते बहता पानी।