scriptचुनाव में सक्रिय सदस्यों को ही भाजपा देगी टिकट | bjp meeting | Patrika News

चुनाव में सक्रिय सदस्यों को ही भाजपा देगी टिकट

locationजोधपुरPublished: Sep 02, 2019 08:28:33 am

Submitted by:

Mahesh

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. भाजपा जिला फलोदी की संगठन के सदस्यता अभियान के तहत रविवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में संगठनात्मक चुनाव के लिए तैयारियां शुरू करते हुए जिले के सभी मंडलों में चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए।

फलोदी में भाजपा की बैठक

फलोदी में भाजपा की बैठक

अजमेर सांसद एवं जिला चुनाव अधिकारी भागीरथ चौधरी ने बैठक में बताया कि संगठन के चुनाव के तहत प्रत्येक मंडल में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही बूथों पर बूथ अध्यक्ष व कार्यकारिणी की नियुक्त की जाएगी। बूथ अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जो सक्रिय सदस्य होगा, उसे ही संगठन व पंचायतीराज, नगरपालिका चुनाव में टिकट दिया जाएगा। बैठक मेें विधायक पब्बाराम विश्नोई, जिलाध्यक्ष रेंवतसिंह राजपुरोहित, जिला महामंत्री बाबूलाल गर्ग, मनोज पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, प्रधान बाबूसिंह, कमूकंवर, हेमाराम प्रजापत, पालिका उपाध्यक्ष दीपक सोनी, कैलाश कड़वासरा, अशोकसिंह, पपूराम जाणी, रतन मेघवाल, देवीसिंह, जानकीलाल शर्मा, शिवकुमार व्यास, सुखराम जाणी आदि उपस्थित रहे।चुनाव अधिकारी किए नियुक्त -इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी भागीरथ चौधरी के निर्देशानुसार फलोदी जिले के सभी १५ मण्डलों के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए। जिसमें बाप के लिए मनोहर पालीवाल, जांबा में ओम बोहरा, फलोदी शहर में बाबूलाल गर्ग, फलोदी देहात पूर्व रमेश पालीवाल, फलोदी देहात पश्चिम रेंवतसिंह राजपुरोहित, लोहावट में पप्पूराम जाणी, बापिणी में शांतिलाल शमा्र, देणोक में जानकीलाल शर्मा, कोलू में करणसिंह गोगादेव, देचू में माधुसिंह देवड़ा, शेरगढ में सुरेन्द्रसिंह देणोक, सेखाला में शंकरलाल माचरा, खीरजा में मोहनसिंह जोधा, बालेसर में गोविन्दसिंह व आगोलाई में मनोज पुरोहित चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो