scriptइससे पहले किसी भी सरकार ने जीएसटी लागू करने की हिम्मत नहीं दिखाई, भाजपा ने लागू कर विश्व को चौंकाया- केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री | BJP shocked the world by implementing GST - Minister of State for Fina | Patrika News
जोधपुर

इससे पहले किसी भी सरकार ने जीएसटी लागू करने की हिम्मत नहीं दिखाई, भाजपा ने लागू कर विश्व को चौंकाया- केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने उद्यमियों से की चर्चा

जोधपुरAug 05, 2018 / 10:09 pm

Ranveer

BJP shocked the world by implementing GST - Minister of State for Fina

इससे पहले किसी भी सरकार ने जीएसटी लागू करने की हिम्मत नहीं दिखाई, भाजपा ने लागू कर विश्व को चौंकाया- केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री

इससे पहले किसी भी सरकार ने जीएसटी लागू करने की हिम्मत नहीं दिखाई, भाजपा ने लागू कर विश्व को चौंकाया- केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री

– केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने उद्यमियों से की चर्चा
जोधपुर. जीएसटी कर प्रणाली सफ लता के नए आयाम छू रही है। इसको लेकर देशभर से आ रही समस्याओं को सुलझाने का प्रयास जारी है। यह बात केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री व जीएसटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन शिवप्रताप शुक्ला ने रविवार को लघु उद्योग भारती सभागार में आयोजित कराधान के समाधान विषयक संगोष्टी में कही। शुक्ला ने कहा कि जीएसटी को लागू करने में शुरू में दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन अब सभी ने इसे अपना लिया है। अधिकांश वस्तुओं पर टैक्स दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। संस्थाओं व व्यवहारियों के सुझावों पर निरन्तर विमर्श चलता रहता है। जीएसटी काउंसिल के अधिकांश निर्णय पूर्ण सहमति से हुए हैं। आगामी 28-29 सितम्बर को गोवा में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में शेष समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने जीएसटी लागू कर पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया है। राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक नारायण पंचारिया, राजसिको अध्यक्ष मेघराज लोहिया, लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष ताराचन्द गोयल ने भी विचार प्रकट किए। अंचल उपाध्यक्ष सुरेश मूथा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, कैलाश भंसाली, जोगाराम पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, आयकर आयुक्त रविकुमार मित्तल, जीएसटी कमिश्नर सीताराम मीणा, जीएसटी कस्टम आयुक्त सुभाष अग्रवाल, जेआइए अध्यक्ष प्रकाश जीरावाला, चिव अशोक बाहेती, केएल सोनी, पीएम चौपड़ा, नरेश बोथरा, जीके गर्ग, योगेश माहेश्वरी, अनिल भंसाली सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।
हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों ने बताई समस्या
जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भरत दिनेश व सचिव मनीष पुरोहित ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शुक्ला को प्रतिवेदन सौंप लकड़ी के हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद पर जीएसटी घटाने का अनुरोध किया। शुक्ला ने जीएसटी काउंसिल की गोवा में होने वाली बैठक में जोधपुर के उद्योग जगत से जुड़ी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। लघु उद्योग भारती, जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएश्न, मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, ऑल इंडिया फैडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिश्नर्स, राजस्थान स्टेनलेस स्टील री रोलर्स एसोसिएशन, राजस्थान टेक्सटाइल हैण्ड प्रोसेसर एसोसिएशन, जोधपुर टेन्ट एसोसिएशन, खाद्य तेल व देसी घी व्यापार संघ ने भी प्रतिवेदन सौंपे

Home / Jodhpur / इससे पहले किसी भी सरकार ने जीएसटी लागू करने की हिम्मत नहीं दिखाई, भाजपा ने लागू कर विश्व को चौंकाया- केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो