28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jodhpur : शेखावत ने प्रभु श्रीनाथ से प्रदेश में शांति और समृद्धि के लिए मांगा आशीष

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथ के द्वार पर मत्था टेका और राजस्थान में शांति और समृद्धि के लिए आशीष मांगा।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur : शेखावत ने प्रभु श्रीनाथ से प्रदेश में शांति और समृद्धि के लिए मांगा आशीष

jodhpur : शेखावत ने प्रभु श्रीनाथ से प्रदेश में शांति और समृद्धि के लिए मांगा आशीष

शेखावत ने प्रभु श्रीनाथ से प्रदेश में शांति और समृद्धि के लिए मांगा आशीष
शिकारपुरा में संत श्री राजाराम आश्रम में हाजिरी भी लगाई
जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथ के द्वार पर मत्था टेका और राजस्थान में शांति और समृद्धि के लिए आशीष मांगा।

केंद्रीय मंत्री शेखावत रविवार सुबह जोधपुर पहुंचे, जहां नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने उनका स्वागत किया। जोधपुर से शेखावत लूणी और नाथद्वारा गए। उन्होंने ट्वीट किया कि लूणी जाऊं और नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथ के द्वारे पर मत्था न टेकूं, ऐसा कभी होता नहीं। शेखावत ने कार्यकर्ता साथियों संग जगत के पालनहार के दर्शन कर राजस्थान में शांति और समृद्धि का आशीष मांगा। शेखावत ने बताया कि लूणी क्षेत्र का दौरा कर जनता जनार्दन से रूबरू हुआ। साथ ही, शिकारपुरा में संत श्री राजाराम आश्रम में हाजिरी लगाई और रंग पंचमी के अवसर पर गांवों से आए गेर नृत्य दलों के साथ उत्सव का आनंद लिया। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री शेखावत शनिवार को पुणे में शिवराणा फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रवासी राजस्थानियों के होली स्नेहमिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि राजस्थान का रंग जहां बिखरता है, भाईचारा और तरक्की साथ चलते हैं। यहां महाराष्ट्र और राजस्थान साथ रंगोत्सव मनाते लगे।