16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे-जोधपुर फ्लाइट में बम की धमकी, जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ली राहत की सांस

इंडिगो एयरलाइंस की पुणे-जोधपुर फ्लाइट में रविवार को बम की धमकी के बाद फ्लाइट को सुरक्षित रूप से जोधपुर एयरपोर्ट पर आइसोलेशन वे पर उतारा गया, जहां सीआईएसएफ, पुलिस, डॉग स्क्वायड सहित अन्य एजेंसियों ने विमान की एक घंटे से अधिक जांच की।

1 minute read
Google source verification
Play video

जोधपुर। इंडिगो एयरलाइंस की पुणे-जोधपुर फ्लाइट में रविवार को बम की धमकी के बाद फ्लाइट को सुरक्षित रूप से जोधपुर एयरपोर्ट पर आइसोलेशन वे पर उतारा गया, जहां सीआईएसएफ, पुलिस, डॉग स्क्वायड सहित अन्य एजेंसियों ने विमान की एक घंटे से अधिक जांच की। जांच के बाद कुछ नहीं मिलने पर एजेंसियों ने चैन की सांस ली और यात्रियों को विमान से नीचे उतरकर जाने की अनुमति दी। गौरतलब है कि शनिवार को इंडिगो की ही जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट में भी ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की पूरी जांच करनी पड़ी।

एयरलाइंस कम्पनियों को बीते एक सप्ताह से लगातार फ्लाइट्स में बम अथवा अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं रखी होने की सूचनाएं मिल रही हैं। अभी तक सभी सूचनाएं केवल अफवाह निकली हैं। रविवार सुबह इंडिगो कम्पनी के बेंगलूरु मुख्यालय में किसी ने 6 फ्लाइट्स में 12 बम रखे होने की सूचना दी, जिसमें कम्पनी की पुणे-जोधपुर फ्लाइट 6 ई 133 शामिल थी। एयरलाइंस कम्पनी ने सभी को अलर्ट कर दिया।

पुणे से विमान उड़कर दोपहर करीब एक बजे जोधपुर पहुंचा, तो विमान को एप्रेन एरिया में लाने की बजाय रन-वे के पास आइसोलेशन वे ही में रोककर जांच की गई। जोधपुर पुलिस कमिश्नेरट के क्यूआरटी टीम, डॉग स्क्वायड और भारी पुलिस बल एयरपोर्ट पहुंचा। एक घंटे से अधिक समय तक विमान के अंदर और यात्रियों के सामान की जांच की गई। जांच में कुछ नहीं मिला तब यात्रियों को एप्रेन एरिया लें लाया गया।

एक सप्ताह से भ्रामक सूचनाएं

इंडिगाे के अलावा रविवार को एयर इंडिया और विस्तारा कम्पनी के फ्लाइट्स में भी किसी ने आपत्तिजनक वस्तु होने की गलत सूचना फैलाई। बीते एक सप्ताह से इस तरह भ्रामक सूचनाएं मिलने से एयरलाइंस कम्पनियां परेशान हैं। इससे अनावश्यक रूप से एयरलाइंस पर खर्चा आ रहा है और सुरक्षा एजेंसियों की भी मशक्कत हो रही है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग