घर में सो रही दो महिलाओं का बोर व बाली लूटी
जोधपुरPublished: Sep 08, 2023 01:53:37 am
- रात 2 बजे सालावास में चोर-लुटेरों ने तीन मकानों में वारदातें की
- एक घर में बक्से से सोने की कंठी व दो पर्स भी चुराए


घर में सो रही दो महिलाओं का बोर व बाली लूटी
जोधपुर।
बाबा रामदेव मेले में जातरुओं के भेष में नकबजन व लुटेरों की गैंग भी सक्रिय होने लगी है। गिरोह ने विवेक विहार थानान्तर्गत सालावास गांव में रात दो बजे तीन मकानों में धावा बोला और चौक में सो रही दो महिलाओं के गले से सोने का बोर व बाली लूट ली। वहीं, एक अन्य मकान में बक्से से सोने की कण्ठी व दो पर्स चुरा लिए। पुलिस ने सालावास में राजेश्वर नगर कॉलोनी निवासी घनश्याम उर्फ गोपाल पुत्र दौलतराम वैष्णव और तेजाराम पुत्र गणेशराम देवासी की तरफ से नकबजनी व लूट का संयुक्त मामला दर्ज किया है।
--------------------------------------
वारदात : 1
चौक में सोई महिला का बोर लूटा
राजेश्वर नगर कॉलोनी निवासी तेजाराम व मां सोनी देवी घर के चौक में सोए थे। रात दो बजे एक बदमाश घर में घुसा और सोनी देवी पर झपट्टा मार एक तोला सोने का बोरिया काटकर ले गया। महिला की आंख खुली तो वह चिल्लाने लगी। पुत्र व अन्य परिजन जागे तो एक युवक बाहर की तरफ भागता नजर आया। घरवाले भी बाहर भागे तो चोर बाहर खड़े दो युवकों के साथ भाग गए।
---------------------------
वारदात : 2
घरवाले सोते रहे, चोर बक्से से जेवर ले गए
पड़ोस में रहने वाले घनश्याम उर्फ गोपाल रात को परिवार सहित घर में सोया था। तेजाराम के मकान में चोर घुसने पर चिल्लाने की आवाज सुन घनश्याम के घरवाले भी जागे। वो पड़ोसी के मकान में गया। इतने में पत्नी चिल्लाते हुए आई और घर में चोरी की सूचना दी। चोर ने बक्से से सोने की कंठी व दो पर्स चुरा लिए। जिसमें चार हजार रुपए थे।
------------------------------
वारदात : 3
सो रही महिला की नाक की बाली लूटी
तीनों चोर इतने से नहीं रूके। दो मकानों में वारदात कर भागने के दौरान चोरों ने सालावास के किसनासर में केवलराम पटेल के मकान में सो रही पत्नी रामूदेवी के नाक से सोने की बाली लूट ली।