1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात लड़की से मिलने पहुंचा था लड़का, घरवालों के हत्थे चढ़ा, धोरों पर लेटाकर लाठी और बेल्ट से जमकर पीटा

सुबह युवक के घरवालों को घटना की सूचना मिली। वे युवक को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Assault on youth in Phalodi

राजस्थान पुलिस जीप (फाइल फोटो)

फलोदी जिले के मतोड़ा गांव में एक युवती से मिलने आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और अर्द्धनग्न कर बेरहमी से पिटाई कर दी। अर्द्धनग्न युवक को धोरों पर लेटाकर लाठी व बेल्ट से इस कदर पीटा कि पूरी पीठ पर खून जम गया। घायल को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोशल मीडिया पर युवक से मारपीट करने के दो वीडियो भी वायरल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि चाडी में लक्ष्मण नगर निवासी एक युवक का मतोड़ा की युवती से सम्पर्क था। वह शनिवार रात युवती से मिलने के लिए मतोड़ा गया, जहां युवती के घरवालों को पता लगा। उन्होंने युवक को पकड़ लिया और सुनसान जगह धोरों पर ले गए, जहां उसे अर्द्धनग्न कर दिया और बेरहमी से लाठी व बेल्ट से मारपीट की।

यह वीडियो भी देखें

गिरफ्त से बाहर आरोपी

उसे धोरों पर उलटा लेटा दिया और ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी पूरी पीठ पर खून जम गया। जान से मारने की धमकियां देकर उसे देर रात छोड़ दिया गया। सुबह युवक के घरवालों को सूचना मिली। वे युवक को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। इस बीच, रविवार देर शाम अस्पताल से पुलिस को सूचित किया गया। तब मतोड़ा थाने से एक एएसआइ अस्पताल पहुंचे और पर्चा बयान लेकर एफआइआर दर्ज की। आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं।

पर्चा बयान से एफआइआर दर्ज

मामले की जानकारी मिलने पर एएसआई को अस्पताल भेजा गया। पर्चा बयान लिए गए हैं। वहां से लौटकर एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
संग्रामसिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक लोहावट