27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Jodhpur : ब्रजभाषा कवि सम्मेलन कल, पोस्टर का विमोचन

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने 25 फरवरी को जोधपुर में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन ‘रंगीलौ रंग डारि गयो री...’ के पोस्टर का गुरुवार को सर्किट हाऊस में विमोचन किया।

Google source verification

जोधपुर. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने 25 फरवरी को जोधपुर में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन ‘रंगीलौ रंग डारि गयो री…’ के पोस्टर का गुरुवार को सर्किट हाऊस में विमोचन किया। प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने आयोजन की आशातीत सफलता के लिए कामना की और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता नरेश जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक अनिल गोयल एवं ब्रज मण्डल समाज के संयोजक गोविन्द खण्डेलवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी, जयपुर और ब्रज मण्डल समाज, जोधपुर के तत्वावधान में 25 फरवरी को रात 7 बजे सरस डेयरी से डीजल शेड रोड स्थित लघु उद्योग भारती भवन में आयोजित होगा।

बोराणा होंगे मुख्य अतिथि

कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा होंगे। नगर निगम (उत्तर) की महापौर कुन्ती परिहार तथा नगर निगम (दक्षिण) की महापौर वनिता सेठ विशिष्ट अतिथि होंगी।

ये कवि आएंगे

मथुरा से श्याम सुन्दर अकिंचन, धौलपुर से ब्रजेन्द्र चकोर, कामां से विट्ठल पारीक, जयपुर से भूपेन्द्र भरतपुरी एवं डॉ. सुशीला शील, दिल्ली से सुनहरी लाल तुरन्त, आगरा से डॉ. रुचि चतुर्वेदी तथा डीग से सुनील सरल।