scriptतीखी धूप के कारण दिन में पारा 30 डिग्री के पास | Bright sunshine in Western Rajasthan, mercury touches 30 in day | Patrika News

तीखी धूप के कारण दिन में पारा 30 डिग्री के पास

locationजोधपुरPublished: Nov 29, 2020 08:14:14 pm

Rajasthan Weather Update
– प्रदेश के कई हिस्सों कड़ाके की ठंड, माउंट में पारा 1 व चूरू में 4.1 डिग्री

तीखी धूप के कारण दिन में पारा 30 डिग्री के पास

तीखी धूप के कारण दिन में पारा 30 डिग्री के पास

जोधपुर. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार को तापमान में उतार चढ़ाव के साथ रात में तेज सर्दी और दिन में तीखी धूप से कुछ राहत रही। जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में चटख धूप निकलने से दोपहर में पारा 30 डिग्री के पास पहुंच गया। पर्वतीय स्थल माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन एक डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उधर मैदानी भाग में चूरू में तापमान 4.1 डिग्री तक पहुंचा। कड़ाके की सर्दी के कारण क्षेत्रवासी ठिठुर गए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जाड़ा तेज होने की संभावना है।

सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह सर्दी होने के कारण शहरवासियों को गर्म कपड़े पहनने पड़े। वातावरण साफ होने के कारण जल्द ही चटखधूप निकल आई। सर्दी के साथ-साथ रविवार को छुट्टी होने से अधिकांश शहरवासियों ने गुनगुनी धूप का सेवन किया। सूरज के क्षितिज पर चढऩे के साथ धूप तीखी होती गई। सुबह 10 बजे के बाद धूप में तपिश बढऩे लग गई। दोपहर में तापमान 29.5 डिग्री पर पहुंच गया दिन में सर्दी से राहत थी लेकिन शाम ढलने के बाद फिर से मौसम में ठंडक बोलने लग गई जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहा फलोदी में न्यूनतम तापमान 12.2 और अधिकतम 28.4 डिग्री रहा।जैसलमेर में अधिक सर्दी रहे वहां न्यूनतम तापमान 8.9 और अधिकतम 28.7 डिग्री रहा वहीं बाड़मेर में रात का पारा 12.7 और दिन का 30.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी फराते ठंडी रही चूरू में पारा 4.1 सीकर में 5 पिलानी में 6.9 और केलवाड़ा में 6.8 डिग्री मापा गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो