16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में यहां चला ‘बुलडोजर’… करीब 150 कच्चे-पक्के अवैध निर्माण ध्वस्त, पुलिस का भारी जाप्ता रहा मौजूद

पिछले हफ्ते 9 जून को हुई कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस, जेसीबी चालकों पर पथराव कर दिया था।

jda action in jodhpur
Photo- Patrika

जोधपुर के उम्मेद सागर बांध के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को दूसरी बार प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। सुबह राजीव गांधी थाना परिसर से भारी जाप्ते के साथ नगर निगम, PHED, और JDA की संयुक्त टीम बांध क्षेत्र के लिए रवाना हुई। उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दिशा-निर्देश दिए। इस अभियान के तहत बांध के 500 मीटर दायरे में बने करीब 150 कच्चे-पक्के अवैध निर्माणों को हटाया गया।

पिछले हफ्ते 9 जून को हुई कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस, जेसीबी चालकों पर पथराव कर दिया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 108 लोगों को डिटेन और 25 गिरफ्तार किए थे। इस बार प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया। एक दर्जन से ज्यादा JCB मशीनें भी मौके पर पहुंचीं।

'वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान' के तहत यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में की जा रही थी, जिसने हाल ही में अतिक्रमण के खिलाफ याचिका खारिज की थी।

स्थानीय निवासियों में कार्रवाई को लेकर तनाव था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखा। प्रशासन का कहना है कि बांध की जल संरक्षण क्षमता को बचाने के लिए यह कदम जरूरी है। कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमण ढहाए गए, और आगे भी अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई, चलाया बुलडोजर