scriptखेत में आवाजाही का रास्ता रोका तो गोलियां चलाईं, महिला घायल | Bullets were fired, woman injured | Patrika News

खेत में आवाजाही का रास्ता रोका तो गोलियां चलाईं, महिला घायल

locationजोधपुरPublished: Jul 02, 2020 12:54:42 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

– कैम्पर में सवार दोनों हमलावर भाई फरार

खेत में आवाजाही का रास्ता रोका तो गोलियां चलाईं, महिला घायल

खेत में आवाजाही का रास्ता रोका तो गोलियां चलाईं, महिला घायल

जोधपुर.
डांगियावास थानान्तर्गत पालासनी गांव के समीप सेवालों की ढाणी स्थित खेत में आवाजाही का रास्ता बंद करने से उपजे विवाद में बोलेरो कैम्पर में आए दो भाइयों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक महिला घायल हो गई। हमलावर मौके से भाग निकले।
पुलिस के अनुसार सेवालों की ढाणी निवासी प्रकाश बिश्नोई व राजूराम बिश्नोई के खेत पास-पास हैं। राजूराम के लिए प्रकाश के खेत से आवाजाही करता था। प्रकाश की पत्नी गुड्डी ने दरवाजा बंद कर आवाजाही रोक दी। राजूराम ने रास्ता खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने मना कर दिया। तब राजूराम अपने भाई मेमराज को लेकर वाहन में आया और देसी पिस्तौल से चार-पांच गोलियां चला दी। खेत में मौजूद गुड्डी के पांव में दो गोलियां जा लगीं। वह गंभीर घायल हो गईं।
परिजन ने गंभीर हालत में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। वारदात का पता लगने पर पहुंची पुलिस ने महिला के पर्चा बयान के आधार पर राजूराम पुत्र ओपाराम व उसके भाई मेमराज बिश्नोई के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो