
धातु के लॉकेट को सोने का बताकर हार्डवेयर व्यवसायी पांच लाख एेंठे
जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत तीसरी पोल के पास आर्य नगर में एक व्यक्ति ने धातु के लॉकेट को सोने का बताकर हार्डवेयर व्यवसायी से पांच लाख रुपए एेंठ लिए। वारदात के तीन माह बाद महामंदिर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
उप निरीक्षक श्रवण कुमार के अनुसार आर्य नगर निवासी पूरण जांगिड़ पुत्र नृसिंह सुथार की क्षेत्र में ही हार्डवेयर व प्लाइवुड की दुकान है। गत वर्ष १८ नवम्बर को एक व्यक्ति दुकान पर आया और रुपए देकर सामान खरीदा। वह दूसरे दिन भी दुकान आया और सामान देखा। उसने व्यवसायी से मोबाइल नम्बर ले लिए। कुछ दिन बाद उसने व्यवसायी से मोबाइल पर बात की और कहा कि गांव में खुदाई के दौरान स्वर्णाभूषण से भरा एक मटका मिला है। जिसमें दो-तीन किलो सोना निकला है। जिसे वह सस्ते दाम पर दे सकता है। इसके लिए वह उसे सैम्पल दिखा सकता है। आभूषण का नमूना देखने पर व्यवसायी को विश्वास हो गया। २६ नवम्बर को अज्ञात व्यक्ति ने उसे मिल्कमैन कॉलोनी बुलाया, जहां पांच लाख रुपए में एक लॉकेट खरीदा था। जो बाद में सुनार से जांच कराने पर धातु का निकला।
Published on:
23 Feb 2020 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
