script

जोधपुर में आज स्वैच्छिक कर्फ्यू का आह्वान, कई संस्थाओं ने दिया समर्थन

locationजोधपुरPublished: Sep 19, 2020 09:14:30 am

– कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए 50 से ज्यादा संस्थाएं जुटी

जोधपुर में आज स्वैच्छिक कर्फ्यू का आह्वान, कई संस्थाओं ने दिया समर्थन

जोधपुर में आज स्वैच्छिक कर्फ्यू का आह्वान, कई संस्थाओं ने दिया समर्थन

जोधपुर. कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जागरूक जनमंच के तत्वावधान में 19 व 20 सितम्बर को स्वैच्छिक कर्फ्यू का आह्वान किया गया है।

संयोजक चंद्रशेखर पुरोहित ने बताया कि स्वैच्छा से यदि जनता घर में रहेगी तो कोरोना की चेन को तोडऩे में कारगर उपाय साबित होगा। जागरूक जनमंच के साथ जोधपुर की लगभग 50 से अधिक सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं ने समर्थन दिया है। व्यापारिक संगठनों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का भी वादा किया है।
इसमें जागरूक जन मंच, आर्ट आफ लिविंग जोधपुर चेप्टर, अ.भा पुष्टिकर सेवा परिषद, कायस्थ जनरल सभा, माली महासभा, फेमिना वेलफेयर सोसायटी, हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी, साझाहित सोसाइटी, सुमेर पुष्टिकर सी सै स्कूल ने समर्थन दिया। कामधेनु सेवा संगठन, सीमा शिक्षण संस्थान, विश्वकर्मा युवा संघ, जोधपुर रियल एस्टेट ब्रोकर एसोसिएशन, त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ, आशाएं (द रे ऑफ होप), मिशन पर्यावरण, सामाजिक विकास एवं संरक्षण संस्थान, इरादा संस्थान, रूपांग पथ, यश सेवा भारती, नागरिक सुरक्षा समन्वय समिति भी सहयोग करेगी।
हमारा बचपन, प्रगति पर्यावरण एवं विकास समिति, विश्व मानवाधिकार परिषद, मृत्युंजय सेवा संस्थान, द रायल्स सोसाइटी, सोमनाथ पुरोहित पुण्यार्थ ट्रस्ट, मुस्कान ग्रुप, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन, लायंस क्लब जोधपुर सेंट्रल, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चैनेश्वर सांस्कृतिक संस्थान ने समर्थन दिया।
इसी प्रकार नई सडक़ व्यापार संघ, नेहरू मार्केट घण्टाघर व्यापार संघ, सरदारपुरा व्यापार संगठन, सोजती गेट व्यापार संघ, श्री पुष्टिकर श्री पुरोहित सूरजराज रूपादेवी स्मृति महिला महाविद्यालय, पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट, विप्र फाउंडेशन जोधपुर, गुंदेश्वर पर्यावरण एवं विकास समिति, जे जे फ्रेंंड्स क्लब, महावीरपुरम विकास समिति, कबीर नगर विकास समिति, पंचेश्वर महादेव समिति, आम वार्ता मंच (आवाम ), जे बॉयज जोधपुर, फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया, जन मंगल संस्थान, जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान, महाप्रभु नवयुवक मंडल, इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन भी साथ आए हैं।
इसी प्रकार मुस्लिम समुदाय की आध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया मुफ्ती ए आजम मोहम्मद रिजवी ने स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू में मुस्लिम समुदाय के सहयोग का आश्वासन दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो