
Canvas of Cultural Capital City Requires Art Gallery
पत्रिका एक्सक्लूसिव
जोधपुर. कहीं गांव की गोरी, सिसकती सूखी जमीन, बिलखता पर्यावरण,कोंपलों की उमंगें, टूटती आस, लव बर्ड्स, दूर गगन में उड़ते पंछी, लहराती जुल्फें,कुदरत के खूबसूरत नजारे,डांस का मंजर, खुशियों का समां। जोधपुर के पेन्टर्स की बनाई गई पेन्टिंग्स में बहुत खूबसूरत और लुभावना समां कुछ नजर आता है। अगर किसी शानदार पेंटिंग की बात हो तो जेहन औैर दिल एक खुशनुमा एहसास से भर जाता है। अपने फन के माहिर चित्रकारों की बनाई इन तस्वीरों में लेकिन ये सभी खूबसूरत पेन्टिंग्सअब मेलों, होटलों, बंगलों के ड्राइंग रूम और शॉपिंग मॉल्स में तो दिखाई दे रही हैं, एयरपोर्ट, स्टेशन और टाउन हॅाल रोड पर भी दिखाई दे रही हैं, मगर ट्रिपल सी ( कल्चरल कैपिटल सिटी ) जोधपुर के पेन्टर्स के साथ मुश्किल यह है कि शहर मेंं एेसा कोर्ई स्थान नहीं है, जहां आर्टिस्ट अपनी पेन्टिंग्स आम जन के लिए स्थाई रूप से प्रदर्शित कर सकें। यानी आर्ट सिटी के रूप में जानी जाने वाली ब्लूसिटी में पेंटिंग के लिए कोई स्थाई आर्ट गैलरी नहीं है। हालांकि मेहरानगढ़ के जापा महल में आर्ट गैलरी है, लेकिन वह भी अधिकतर विदेशी सैलानियों पर निर्भर है।
जोधपुर में पेन्टर्स और पेन्टिंग्स
पेन्टर्स का कहना है कि जोधपुर में ट्रेडिशनल और मॉडर्न आर्ट के पेन्टर्स खासी तादाद में मौजूद हैं। यहां ऑइल पेन्टिंग्स, एक्रिलिक, वाटर कलर्स, स्कल्पचर, ग्लास पेन्टिंग्स,कार्टूनिंग, मुगल आर्ट,ग्राफिक्स, वॉल पेन्टिंग्स, हैंडीक्राफ्ट वर्क, पिछवाई वर्क , मिनिएचर पेन्टिंग्स फड़ पेन्टिंग्स, गोल्ड एम्बोस वर्क, क्राफ्ट वर्क मिरर और पेन्टिंग बनाने वाले पेन्टर्स भी हैं। इन पेन्टर्स ने देश विदेश में ख्याति भी प्राप्त की है। एक अनुमान के मुताबिक जोधपुर में करीब ७० से अधिक पेेन्टर्स हैं। इनमें स्थापित प्रख्यात चित्रकार 25 हैं तो आर्ट टीचर, यंग टीचर्स और स्टूडेंट आर्टिस्ट भी जुड़ते जा रहे हैं।
ब्लूसिटी के पेन्टर्स को परेशानी
पेन्टर्स के मुताबिक जोधपुर में कोई परमानेंट सरकारी आर्ट गैलरी न होने की वजह से पेन्टर्स को पेन्टिंग वर्कशॉप और एग्जिबिशन लगाने में दिक्कत पेश आ रही है। नतीजतन वे एेसी संस्थाओं, होटलों व सभागारों की ओर देखने लगे हैं, जो उनके लिए फण्डिंग या सहायतार्थ प्र्रदर्शनी लगवा सकें। इस कारण विश्वविख्यात हस्तशिल्प व चित्रकला के चित्रकार केंद्र व राज्य सरकार की उपेक्षा का शिकार हैं। यह हालत तब है जबकि जोधपुर का हस्तशिल्प व चित्रकला विश्वविख्यात है और यहां की कलाकृतियां दुनिया भर में निर्यात की जाती हैं।
पहुंच से परे रही टाउन हॉल आर्ट गैलरी
जोधपुर की तत्कालीन संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता ने स्थानीय कलाकारों के हितार्थ टाउन हॉल में आर्ट गैलरी बनवाई थी। उनकी सोच यह थी कि जोधपुर के चित्रकार अपना सृजन आम जनता के लिए प्रदर्शित कर सकें, लेकिन यह गैलरी एसी हॉल होने की वजह से इसका किराया आम चित्रकार की जेब से परे रहा। नतीजतन यह प्रयोग भी व्यावहारिक नहीं रहा।
यह है जोधपुर के कैनवास का बैकग्राउंड
ब्लूसिटी की पेन्टिंग आर्ट का अतीत कहता है कि मारवाड़ रियासत के आर्टिस्ट लब्ध प्रतिष्ठ चित्रकार भत्तूलाल शर्मा ने रियासतकाल में चित्रकला में अमिट छाप छोड़ी तो उनके कई शिष्यों ने भी आर्ट की दुनिया में नाम कमाया है। उनके बाद मशहूर चित्रकार चतुर्भुज शर्मा ने भी जोधपुर के कई उभरते चित्रकारों को तराशा। यही नहीं, भत्तूलाल शर्मा व ए एच मूलर के शिष्य प्रख्यात चित्रकार मोहनलाल शर्मा ने बहुत खूबसूरत चित्र बनाए, जो आज भी राज प्रासादों व देश विदेश में विख्यात हैं। उनके शिष्य धर्मदास हीरानंदानी ने चित्रकला में महारत हासिल कर मुंबई में प्रसिद्ध अभिनेता प्राण के कई वर्षोंं तक जीवंत चित्र बनाए, उन्होंने चित्रकला में मारवाड़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। जबकि सुखदेव मुनि ने रेलवे में ड्राफ्ट्समैन पद पर रहते हुए मोहनलाल शर्मा के सान्निध्य मंें यथार्थवादी चित्रकला के क्षेत्र में कार्य किया और ब्लैक इंक से चित्र बनाने में विशेषज्ञता प्राप्त की। फौजमल पुरोहित ने चित्रकला अध्यापक होते हुए चित्रकला के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया, जो चित्रकला के क्षेत्र में संगे मील की हैसियत रखते हैं।
एेसे बढ़ता गया कैनवास का दायरा
जोधपुर के पेन्टर कन्हैयालाल कन्नू’ अपने जमाने के मशहूर चित्रकार थे, जिनकी पेंटिंग देखने के लिए लोग दूर-दूर से आया करते थे। इन्ही हस्तियों के अलग-अलग क्षेत्र में कई शिष्य हुए, इनमें डॉ. ज्योतिस्वरूप शर्मा ने विदेशों में जा कर अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन किया और कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए। वहीं लालसिंह भाटी ने भी चित्रकला व हस्तशिल्प कला क्षेत्र में मारवाड़ के कई नवोदित चित्रकारों को कला की बारीकियांें से प्रशिक्षित किया और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किए। इसी प्रकार सैयद मेहर अली ने चित्रकला जगत में अपनी पहचान बनाई है। उनके अथक प्रयासों से विश्वविद्यालय में चित्रकला विषय का कोर्स शुरू हुआ, जिससे कई विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं रतनसिंह राजपुराहित ने पैन्सिल स्कैच व अॅाइल पेंटिंग में रियलिस्टिक पेन्टिंग में अदभुत कार्य किया। इसी फेहरिस्त में भीकाराम प्रजापत,माणक जोशी, महेशचंद्र शर्मा, बंसीलाल व्यास, जवानमल जोशी, खुर्शीद अहमद, गोविंद जोशी व मोहम्मद रफीक पिन्टू आदि के नाम प्रमुख हैं। उभरते चित्रकारों में हरिसिंह भाटी, अजय राजपुरोहित, सुशील शर्मा, कुमारी ममता शर्मा, अमित जोशी, पप्पूकुमार गर्ग, सोनम शर्मा, नम्रता स्वर्णकार, जयदीप दैया, दीपशिखा व्यास, चंद्रा व्यास, आलोक मिश्रा व ऋचा शर्मा आदि के नाम शामिल हैं।
पेन्टर्स की बात
बनना चाहिए आर्ट गैलरी
चित्रकारों के लिए आर्ट गैलरी होना चाहिए। पेन्टर अपनी पेन्टिंग्स की प्रदर्शनी केवल कला मर्मज्ञ माणकलाल गोलिया अपनी खास बाग आर्ट गैलरी में स्थानीय कलाकारों के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाते थे। उनका उद्देश्य कला और कलाकार को प्रोत्साहित करना था।
-डॉ. ज्योतिस्वरूप शर्मा,मारवाड़ रत्न से सम्मानित चित्रकार, जोधपुर
कला अकादमी इस पर विचार करे
जोधपुर शहर में आर्ट का टेलेंट खूब है। यहां हर उम्र और आर्ट के कलाकार मौजूद हैं। आर्ट को एक्सपोजर मिलने से वह बढ़ती है, मगर जोधपुर में तो आर्ट गैलरी नहीं होने के कारण कई पेन्टर्स मायूस हो जाते हैं। राजस्थान ललित कला अकादमी को जोधपुर में आर्ट गैलरी शुरू करने के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए।
-अमित जोशी, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर पेन्टिंग्स बनाने वाले प्रतिष्ठित चित्रकार,जोधपुर
Published on:
26 Jul 2019 04:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
