26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला: प्रिंसिपल सहित 12 शिक्षक-कर्मचारी निलंबित

फलोदी जिला क्षेत्र के पनजी का बेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक नकल के मामले में छह तृतीय श्रेणी शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड तृतीय सहित विद्यालय में पदस्थापित सात कार्मिकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification

फलोदी जिला क्षेत्र के पनजी का बेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक नकल के मामले में प्रिंसिपल सहित 12 शिक्षक-कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

जिला शिक्षाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि गत मंगलवार को देचू ब्लॅक के कोलू राठौड़ा गांव स्थित राउमावि पनजी का बेरा में राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल की सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर विभाग के उड़नदस्ते की ओर से कार्रवाई की गई।

उड़नदस्ता प्रभारी डॉ. अरुणा शर्मा सचिव स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से प्राचार्य सहित दस शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसकी सूचना दूरभाष पर प्राप्त होने पर मुख्य जिलाशिक्षाधिकारी व अन्य शिक्षाधिकारियों ने भी प्रकरण की जांच की गई।

यह भी पढ़ें : नकल का नया रिकॉर्ड : पूरा स्कूल ही नकल करता पकड़ा गया, गुरुजी खुद बोर्ड पर हल करा रहे थे सवाल, बच्चे कॉपियाँ भर रहे थे… बाहर ताला लगा था, फिर

माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ब्रह्मानंद महर्षि ने बताया कि सामूहिक नकल प्रकरण की जानकारी मिलने पर डीईओ फलोदी को निर्देशित कर सात शिक्षक व कार्मिक हरिसिंह वीक्षक, प्रहलाद रैगर, दशरथ सिंह, सवाईराम, राहुल मीना, कृष्ण कुमार जाट, शिवराम मीना का निलंबन मंगलवार को ही करवा दिया गया।

वहीं तीन वरिष्ठ अध्यापको का बुधवार को संयुक्त निदेशक स्तर पर निलंबन किया गया है। इनमें परीक्षा प्रभारी लगे वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल सुथार, वीक्षक लगी वरिष्ठ अध्यापक कोमल वर्मा और वरिष्ठ अध्यापक अनुसुइया का निलंबन किया गया है। जबकि प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह चौहान और सतर्कता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सुथार का निलंबन शिक्षा निदेशालय से किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग