7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला साध्वी को कार में बिठाकर ले जाने का मामला दर्ज

महिला साध्वी को कार में बिठाकर ले जाने का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
महिला साध्वी को कार में बिठाकर ले जाने का मामला दर्ज

महिला साध्वी को कार में बिठाकर ले जाने का मामला दर्ज

जोधपुर.
महामंदिर प्रथम पोल के पास जैन स्थानक से बुधवार को महिला साध्वी को कार में बिठाकर ले जाने के चलते महामंदिर थाने में दो महिलाओं सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। नाकाबंदी कराने पर सीकर के फतेहपुर शेखावटी में कार पकड़ी गई।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि पंजाब नम्बर की कार में सुबह दो महिलाएं व दो पुरुष महामंदिर प्रथम पोल के पास जैन स्थानक आए, जहां बाहर से वे एक महिला साध्वी को कार में बिठाकर रवाना हो गए। धार्मिक स्थल पर इसकी सूचना पहुंची। तब समाज के मौजिज व्यक्ति थाने पहुंचे और साध्वी को कार में अज्ञात जनों द्वारा ले जाने की सूचना दी। इस संबंध में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने राज्यभर में पंजाब नम्बर की कार की तलाश में नाकाबंदी कराई। शाम को कार फतेहपुर शेखावटी में पुलिस ने रोक ली। महिला साध्वी को भी दस्तयाब किया गया। सूचना मिलने पर जांच अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम फतेहपुर शेखावटी भेजी गई।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भुवन भूषण यादव का कहना है कि महिला साध्वी को फतेहपुर शेखावटी में दस्तयाब किया गया है। उससे जांच व बयान के बाद ही पूरे मामले का पता लग पाएगा।