23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 12th Result 2025: जोधपुर की बेटी ने कर दिया कमाल, 500 में से आए 497, यहां कटे 3 नंबर, देखें मार्कशीट

CBSE 12th Result: अद्विता जैन ने 500 में से कुल 497 अंक हासिल कर जोधपुर शहर का मान बढ़ाया है। उन्होंने कुल 99.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

2 min read
Google source verification
CBSE 12th Result 2025

CBSE Board Result: CBSE ने 12वीं बोर्ड के नतीजे किए जारी कर दिए हैं। इस बार के परिणाम में 91.64 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं, जबकि 85.70 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में सीकर जिले की खुशी शेखावत ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल कर राजस्थान का नाम रोशन किया है। खुशी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर 99.80% स्कोर किया और अखिल भारतीय स्तर पर सेकंड टॉपर बनीं।

लॉ करना चाहती हैं अद्विता

वहीं दूसरी तरफ जोधपुर की अद्विता जैन ने 500 में से कुल 497 अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। उन्होंने कुल 99.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पत्रिका से बातचीत में अद्विता ने बताया कि वह भविष्य में लॉ करना चाहती हैं। फिलहाल उन्होंने क्लैट एग्जाम क्लियर कर लिया है।

मोबाइल से बनाई दूरी

अद्विता कहती हैं कि कठिन परिश्रम का फल जरूर मिलता है। उन्होंने कहा कि 12 क्लास तक उनके पास मोबाइल नहीं था। बेहद जरूरी होने पर वे मां का मोबाइल इस्तेमाल करती थीं। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया से भी काफी दूरी बनाई रखी थी। प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करनीं वाली अद्विता कहती हैं कि वह सिर्फ अपना बेस्ट देना चाहती थी। हालांकि इतने अच्छे नंबर आने की उन्हें उम्मीद नहीं थी। अद्विता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर्स को दिया है। उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें काफी मोटिवेट किया और जरूरत के वक्त साथ खड़े नजर आए।

यह वीडियो भी देखें

2 सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर

अद्विता की मां रिमझिम जैन हाउस वाइफ हैं। हालांकि वे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं। वहीं पिता निखिल जैन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं। अद्विता ने इंग्लिश और जियोग्राफी में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। वहीं हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और इकॉनोमिक्स में उन्हें 100 में से 99 अंक मिले हैं। अद्विता कहती हैं कि उन्हें डांस का काफी शौक है। ऐसे में जब भी वह स्ट्रेस फील करती थी तो अपने इस पैशन से फिर से पॉजिटिव एनर्जी हासिल कर लेती थीं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान की बेटी ने देशभर में गाड़ा झंडा, हासिल किए 499 अंक; बताया भविष्य का सपना