scriptजोधपुर में सीसीयू शुरु हुआ न जनता क्लिनिक | CCU not started in Jodhpur, Janta Clinic | Patrika News

जोधपुर में सीसीयू शुरु हुआ न जनता क्लिनिक

locationजोधपुरPublished: Jan 28, 2020 09:38:27 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
– सुविधा तैयार, मशीनरी व मैन पॉवर की दरकार

जोधपुर में सीसीयू शुरु हुआ न जनता क्लिनिक

जोधपुर में सीसीयू शुरु हुआ न जनता क्लिनिक


जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट और तीन जनता क्लीनिक तैयार होने के बाद भी शुरू नहीं किया जा सका है। सूत्रों के अनुसार चिकित्सा प्रशासन इनका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों कराना चाहता ह ै और सीएमओ से हरी झंडी का इंतजार कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार एमडीएम अस्पताल में तीन करोड़ रुपए की लागत से तैयार सीसीयू वार्ड में 17 बैड हैं। यहां कुछ उपकरण लगाने के लिए टैंडर होना है। इनके लिए अस्पताल प्रशासन किसी दानदाता से भी बात कर सकता है। प्रशिक्षित स्टाफ की भी कमी बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में मरीजों को सीसीयू में रखने की दरकार होती है। लेकिन वर्तमान में पर्याप्त बैड नहीं होने से ऐसे मरीजों को जनरल वार्ड में रखना पड़ रहा है।
जनता क्लीनिक भी तैयार

शहर विधानसभा, सूरसागर और सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनता क्लीनिक तैयार हो चुके हैं। पूर्व में इनका उद्घाटन भी सीएम अशोक गहलोत से उद़्घाटन कराने की बात सामने आई थी। लेकिन निर्णय नहीं हो सका।
‘नए सीसीयू के लिए उपकरण का इंतजाम किया जा रहा है। मैन पॉवर की व्यवस्था पर भी काम हो रहा है।
– डॉ. एसएस राठौड़, प्रिंसिपल, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ———‘जनता क्लीनिक शुरू करने की तैयारी चल रही है। जयपुर से निरीक्षण होने के बाद शुरू किए जाएंगे।
– डॉ. बलवंत मंडा, सीएमएचओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो