scriptआचार्य मोहनकृष्ण बोहरा के सम्मान में समारोह 11 अगस्त को सुबह 11 बजे | Celebration in honor of Acharya Mohankrishna Bohra on August 11 | Patrika News

आचार्य मोहनकृष्ण बोहरा के सम्मान में समारोह 11 अगस्त को सुबह 11 बजे

locationजोधपुरPublished: Aug 10, 2019 05:31:50 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर. हिन्दी के जाने माने आलोचक मोहनकृष्ण बोहरा ( Mohankrishna bohra ) के अस्सीवें जन्म दिन ( Happy birthday ) पर उन पर केंद्रित ‘चौपाल’ पत्रिका के विशेषांक का 11 अगस्त को सुबह 11 बजे रेजीडेंसी रोड स्थित द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सभागार में लोकार्पण समारोह ( books releasing ceremony ) होगा। इस मौके पर उनकी दो पुस्तकों का भी विमोचन होगा।
 
 
 
 
 

Celebration in honor of Acharya Mohankrishna Bohra on August 11

Celebration in honor of Acharya Mohankrishna Bohra on August 11

जोधपुर. देश के शीर्षस्थ हिंदी आलोचकों में शुमार किए जाने वाले जोधपुर के मोहनकृष्ण बोहरा ( Mohan krishna bohra ) के अस्सीवें जन्म दिन ( Happy Birthday )पर उन पर केंद्रित ‘चौपाल’ पत्रिका के विशेषांक का 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से रेजीडेंसी रोड स्थित द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सभागार में लोकार्पण समारोह ( books releasing ceremony ) होगा।
लोकार्पण होगा

कार्यक्रम संयोजक डॉ. पदमजा शर्मा ने बताया कि इस अंक का सम्पादन आलोचक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ( Durgaprasad Agrawal ) ने किया है। इसी समारोह में मोहनकृष्ण बोहरा ( Mohankrishna bohra )की हाल ही में प्रकाशित दो आलोचना कृतियों ‘रचनाकार का संकट’ और ‘समकालीन कहानी का वितान’ का भी लोकार्पण होगा।
साहित्यकार भाग लेंगे

समारोह की अध्यक्षता सुपरिचित कवि और आलोचक नंदकिशोर आचार्य ( Nandkishore Acharya ) करेंगे और हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ( Om Thanvi ) मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में आलोचक व ‘बनास जन’ पत्रिका के सम्पादक डॉ पल्लव ( Dr. Pallav ) , ‘चौपाल’ के सम्पादक कामेश्वर प्रसादसिंह ( Kameshwar prasad singh ), और मीरा साहित्य के विशेषज्ञ माधव हाड़ा ( Madhav harha ) के अलावा अन्य कई विद्वान व सभी प्रमुख स्थानीय साहित्यकार भाग लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो