
कार्य करते मनरेगा श्रमिक। (फाइल फोटो- पत्रिका )
राजस्थान में गर्मी और तापमान की तीव्रता को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कार्यरत श्रमिकों के लिए कार्य समय में परिवर्तन किया गया है। यह निर्णय ईजीएस आयुक्त के निर्देशानुसार लिया गया है। इसकी जानकारी अति जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह की ओर से दी गई।
डॉ. सिंह ने बताया कि जोधपुर जिले में मनरेगा के कार्य अब सुबह 5:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कराए जाएंगे। इस अवधि में विश्राम काल (ब्रेक) नहीं रखा जाएगा। ताकि श्रमिक अत्यधिक गर्मी से पूर्व अपना कार्य संपन्न कर सकें।
यह वीडियो भी देखें
यह नई समय-सारणी 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी श्रमिक समूह की ओर से पूर्व निर्धारित कार्य (टास्क) समय से पहले पूर्ण कर लिया जाता है, तो वे मैट के पास मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में कार्य की माप दर्ज करवाकर समूह प्रमुख के हस्ताक्षर के पश्चात अनुमति प्राप्त कर कार्यस्थल को 11 बजे के बाद छोड़ सकते हैं।
Published on:
03 Jun 2025 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
