2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीतिक बदलाव के लिए कारगर साबित होगा चेंजमेकर अभियान

-स्वच्छ राजनीति के लिए बदलाव के नायक चेंजमेकर्स की चयन प्रक्रिया शुरू-सरदारपुरा विधानसभा की जूरी कमेटी की बैठक में नामांकनों की जांच

2 min read
Google source verification
changemakars in jodhpur

जोधपुर .
स्वच्छ राजनीति की दिशा में चलाए जा रहे चेंजमेकर अभियान के तहत जोधपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जूरी कमेटी की बैठकें शुरू हो गई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जूरी कमेटी चेंजमेकर्स के नामांकन की जांच कर रहे हैं। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र की जूरी कमेटी की बैठक पत्रिका कार्यालय में हुई। जूरी कमेटी के सदस्य समाजसेवी व उद्यमी राजेंद्र परिहार, गोताखोर दाउलाल मालवीय, समाजिक कार्यकर्ता शेषराज प्रजापत, समाजसेवी लक्ष्मण सांखला, जेठानंद लालवानी, शारदा व्यास ने चेंजमेकर नामांकनों पर चर्चा की। इस दौरान जूरी मेम्बर ने पत्रिका के इस महाभियान की सराहना की और उम्मीद जताई की नामांकित चेंजमेकर जनमानस में महाभियान की श्रेष्ठता को साबित करेंगे।

READ MORE : जोधपुरवासियों की सांसों में घुल रहा है 'जहर', दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित 15 शहरों में 'सूर्यनगरी' 14वें स्थान पर

बैठक में जूरी मेम्बर ने यह कहा

अभियान राजनीतिक बदलाव के लिए बहुत कारगर साबित होगा। आम लोगों को राजनीतिक बदलाव के लिए एक मंच मिला है। जिसके द्वारा राजनीतिक शुद्धिकरण के प्रयास होंगे तो निश्चित रूप से अच्छे लोग राजनीति में आएंगे।
-राजेन्द्र परिहार

पत्रिका लगातार सामाजिक सरोकारों के तहत विशेष अभियान चला रहा है। इसी के तहत स्वच्छ राजनीति के चेंज मेकर अभियान से भी आम लोगों में जागरूकता आएगी। लोगों को स्वच्छ राजनीति के प्रति सोचने को मजबूर करेगा। चेंज मेकर अभियान की सफलता निश्चित तय है, क्योंकि इस अभियान के माध्यम से युवावर्ग आगे आएगा और स्वच्छ राजनीति की ओर अग्रसर होगा।
-दाऊलाल मालवीय

READ MORE : कुलपति नहीं भूल पाएंगे जोधपुर की अपणायत


पत्रिका का यह अभियान अनुकरणीय व सराहनीय पहल है। राजनैतिक दल युवा शक्ति का सकारात्मक उपयोग करने के बजाय खुद के स्वार्थ के लिए उपयोग करते हैं। राजनीति में शुद्धता लाने के लिए युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है।
-लक्ष्मण सांखला


जिन लोगों ने राजनीति पर गलत तरीके से कब्जा कर रखा है। इस अभियान के जरिए ऐसे लोगों को दूर कर स्वच्छ व साफ छवि के लोगों को आगे बढऩे में सहयोग मिलेगा। राजनीति जब स्वच्छ हो जाएगी तो निश्चित रूप से भारत की कायापलट हो जाएगी।
-शेषराज प्रजापत


इस अभियान के माध्यम से युवा शक्ति के साथ ही महिलाओं को भी एक नया मंच मिला है। कोई भी दल महिलाओं को आगे लाने का काम नहीं कर रहा सिर्फ बातें होती हैं। ऐसे में महिलाओं की भूमिका राजनीति में बहुत कम है। इस अभियान जुड़कर महिलाएं भी राजनीति में आकर महिलाओं की सुरक्षा व उनके विकास के लिए काम कर सकेगी।
-शारदा व्यास


राजस्थान पत्रिका ने आमजन की आवाज बन कर महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने का प्रयास किया है। हमारे जागरुक न रह पाने के कारण अब तक चुनाव होते रहे हैं। हम कभी किसी दल को और कभी किसी दल को मत देकर अपना काम पूरा समझ लेते हैं। लेकिन अब हर वर्ग के लोग इस अभियान से जुड़कर देश की राजनीति को बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे।
-जेठानंद लालवानी

READ MORE: गोवा से आए युवक को पीलू खाना पड़ा महंगा, नकाबपोशों ने जाळ से उतारकर लूटा सामान