script

फेसबुक पर कार का विज्ञापन देख झांसे में आया युवक, 1 लाख 71 हजार रुपए गंवाए

locationजोधपुरPublished: Sep 25, 2019 09:55:09 am

Submitted by:

pawan pareek

लोहावट(जोधपुर) . फेसबुक पर कार के 1 लाख 48 हजार रुपए में बिकाऊ होने का विज्ञापन देखकर लोहावट थाना क्षेत्र के दयाकोर गांव निवासी एक युवक उसके झांसे में आ गया तथा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया।

Cheating with online car buyer

फेसबुक पर कार का विज्ञापन देख झांसे में आया युवक, 1 लाख 71 हजार रुपए गंवाए

लोहावट(जोधपुर) . फेसबुक पर कार के 1 लाख 48 हजार रुपए में बिकाऊ होने का विज्ञापन देखकर लोहावट थाना क्षेत्र के दयाकोर गांव निवासी एक युवक उसके झांसे में आ गया तथा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया।
ठगी के शिकार हुए युवक को झटका जब लगा कि कार के लिए कागजी कार्यवाही व इंश्योरेंस सहित 1 लाख 71 हजार 189 रुपए जमा करवाने के बाद भी डिलिवरी करवाने के लिए ठग ने उससे 34 हजार रुपए और मांगे तथा बताया कि रुपए नहीं देने पर उसको कार नहीं दी जाएगी।
दयाकोर गांव निवासी युवक रमेश पुत्र भंवरलाल नाई ने बताया कि उसने फेसबुक पर एक कार 1 लाख 48 हजार रुपए में बिकाऊ होने का विज्ञापन देखा। कार खरीदने की इच्छा से उसने विज्ञापन पर लिखे गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया, उसके पास कार के कुछ दस्तावेज आए तथा अमन नाम के पेटीएम के खाता नम्बर आए। दस्तावेज को देखकर उसने तीन बार अपने पेटीएम से बताए गए खाता नम्बर में 1 लाख 71 हजार 189 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
मंगलवार को उसने दूसरे मोबाइल नम्बर से फोन कर कहा कि अगर कार चाहिए तो, 34 हजार रुपए और खाते में ट्रांसर्फार करवाने होंगे। यह रुपए जमा नहीं करवाने पर कार नहीं दी जाएगी। इसके बाद उसे पता चला कि बताए गए रुपए जमा करवाने के बाद भी उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। ठगी का शिकार हुआ युवक इसकी शिकायत को लेकर पुलिस थाना पहुंचा।
तीन बार कराए रुपए जमा

ठगी का शिकार हुए युवक ने बताया कि 1 लाख 48 हजार रुपए में कार की कीमत तय होने के बाद कागजी कार्यवाही व इंश्योरेंस समेत उसने अपने पेटीएम से 21 सितम्बर को 49989 रुपए, 22 को 45000 रुपए एवं 23 को 76200 रुपए उसके द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। तीनों दिन में उसने कुल 1 लाख 71 हजार 189 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। अब वह 34 हजार रुपए उससे और मांग रहा है। यह रुपए नहीं देने पर कार भी नहीं दिए जाने की बात कह रहा है।
बदल दिए मोबाइल नम्बर

ठग द्वारा युवक से 34 हजार रुपए और मांगने के दौरान उसको अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। जब उसने फेसबुक पर लिखे पहले मोबाइल के नम्बर जिस पर बात करके कार को खरीदना तय किया वह नम्बर अब बंद आए। वहीं अब दूसरे नम्बर से उसको कॉल करके डिलीवरी बॉय बनकर खाते में 34 हजार रुपए जमा करवाने कह रहा है तथा रुपए जमा नहीं करवाने पर कार नहीं देने की बात कह रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो