28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के चेराई गांव सरपंच अपने पद की आड़ में करता है ऐसे कांड, जान कर उड़ जाएंगे होश

हिस्ट्रीशीटर को पिस्तौल व तीन जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा  

2 min read
Google source verification
sarpanch arrested under NDPS act

sarpanch arrested under NDPS act

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार में सवार चेराई सरपंच व दो साथियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जबकि हिस्ट्रीशीटर एक पिस्तौल व तीन जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा। चारों ही आरोपियों के हरियाणा की कुख्यात सेठी गैंग से जुड़े होने का अंदेशा है।

थानाधिकारी लेखराज सियाग के अनुसार गश्त के दौरान बुधवार रात तिलवाडिय़ा फांटा पर कार में बैठे तीन युवक संदिग्ध नजर आए। कार को रोककर पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली। ओसियां तहसील में चेराई सरपंच आम सिंह (37) पुत्र भूपत सिंह, सामराऊ में सोढ़ों की ढाणी निवासी आम सिंह (45) पुत्र आईदान सिंह व करमसोतों की ढाणी निवासी मूल सिंह (35) पुत्र मंगल सिंह के कब्जे से चार ग्राम स्मैक की पुडिय़ां जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर कार जब्त की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो-दो दिन के रिमाण्ड पर भेजने के निर्देश दिए गए। सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप डांगा को जांच सौंपी गई है।सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप डांगा को जांच सौंपी गई है।

हिस्ट्रीशीटर से हथियार व कारतूस जब्त


उधर, डालीबाई मंदिर रोड पर ओसियां में खाबड़ा निवासी महेन्द्र सिंह (37) पुत्र कोजराज सिंह के कब्जे से एक पिस्तौल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी ओसियां थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चालीस मामले दर्ज हैं। उसे भी कोर्ट ने दो दिन के रिमाण्ड पर भेजा है।

सेठी गैंग से लाया हथियार


पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महेन्द्र सिंह व सरपंच आम सिंह हरियाणा के कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ सेठी गैंग से जुड़े हुए हैं। महेन्द्र सिंह ने सेठी गैंग से ही हथियार लाने की जानकारी दी है। चेराई सरपंच आम सिंह लंबे समय तक फरार रहने के बाद गत 14 अगस्त को डीपीएस बाइपास स्थित होटल से एसओजी के हत्थे चढ़ा था, जो अभी जमानत पर रिहा है।

Story Loader