
बाइक चुराकर भाग रहे युवक को चेतक ने पीछा कर पकड़ा
बाइक चुराकर भाग रहे युवक को चेतक ने पीछा कर पकड़ा
- युवक गिरफ्तार व बाइक बरामद
जोधपुर.
उम्मेद अस्पताल की इमरजेंसी के मुख्य गेट के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चुराकर भाग रहे युवक को रातानाडा थाने की चेतक ने मंगलवार को पकड़ लिया। युवक व बाइक खाण्डा फलसा थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार उम्मेद अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर खड़ी एक बाइक दोपहर में एक युवक ने चुरा ली। वह शहर के बीच से होकर मोटरसाइकिल ले जाने लगा। इस बीच, रातानाडा में चेतक-7 ने बाइक सवार युवक संदिग्ध नजर आया। जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। एएसआइ प्यारेलाल, कांस्टेबल सुरेश व चालक केसाराम ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह बाइक चुराकर भाग रहा था। बाद में उसे खाण्डा फलसा थाना पुलिस के हवाले किया गया। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि चांदपोल भील बस्ती निवासी करण भील को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की गई है।
Published on:
07 Jul 2021 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
