scriptखट्टे हो गए मुफ्त के आम, हेड कांस्टेबल व चालक गश्त के दौरान ठेला चालक से बगैर भुगतान किए ले गए थे आम | Chetak's head constable and driver line spot | Patrika News

खट्टे हो गए मुफ्त के आम, हेड कांस्टेबल व चालक गश्त के दौरान ठेला चालक से बगैर भुगतान किए ले गए थे आम

locationजोधपुरPublished: Jul 29, 2021 06:40:01 pm

– 17 सीसी चार्जशीट देने के साथ ही चेतक का हेड कांस्टेबल व चालक लाइन हाजिर

खट्टे हो गए मुफ्त के आम, हेड कांस्टेबल व चालक गश्त के दौरान ठेला चालक से बगैर भुगतान किए ले गए थे आम

खट्टे हो गए मुफ्त के आम, हेड कांस्टेबल व चालक गश्त के दौरान ठेला चालक से बगैर भुगतान किए ले गए थे आम

जोधपुर. पुलिस स्टेशन रातानाडा की चेतक यानि फ्लाइंग में तैनात पुलिस जवानों के दिनभर मेहनत मजदूरी करने वाले ठेला धारक से मुफ्त के आम खाना भारी पड़ गया। फ्री के आम लेने का वीडियो वायरल होते ही आम खट्टे हो गए। हरकत में आए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भुवन भूषण यादव ने न सिर्फ दोनों को लाइन हाजिर कर दिया, बल्कि १७ सीसी चार्जशीट भी थमा दी।
दरअसल, कुछ दिन पहले रातानाडा में पोलो मैदान के पास एक व्यक्ति ठेले पर आम बेच रहा था। दिनभर मजदूरी के बावजूद रात को कुछ आम बच गए थे। वह ठेला लेकर लौटने लगा था। इतने में थाने की चेतक आई और ठेले के पास रूकी। उसमें बैठे पुलिसकर्मियों ने आम मांगे। ठेला चालक ने प्लास्टिक की थैली में चार आम पैक करके चेतक में बैठे पुलिसकर्मी को दे दिए। आम की थैली लेते ही चालक ने चेतक रवाना कर दी। हताश ठेला चालक देखता रह गया था। इतने में वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से पूरा वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस अधिकारियों तक वीडियो पहुंचा तो उन्होंने चेतक में तैनात हेड कांस्टेबल बलदेवसिंह और कांस्टेबल चालक रामभजन को लाइन हाजिर कर दिया। दोनों को १७सीसी चार्जशीट देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
दिनभर मजदूरी की, पुलिस खा गई ६० रुपए के आम
ठेला धारक का कहना है कि वह सुबह से रात तक गर्मी व उमस में मेहनत करके आम, केले व अन्य फल बेचकर पेट पालता है। पुलिसकर्मियों ने आम मांगे तो उसने चार आम दिए थे। जो साठ रुपए के करीब एक किलो आम थे। आम के रुपए मांगने से पहले पुलिस की गाड़ी रवाना हो गई थी।
‘इस बारे में चेतक के हेड कांस्टेबल व चालक को १७ सीसी की चार्जशीट दी गई है। दोनों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया। जांच एसीपी को दी गई थी। हालांकि वीडियो में जुर्म प्रमाणित था।’
भुवन भूषण यादव, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो