5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंसा देश का विकास व भाईचारा रोकती है: गहलोत

मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर घटना की निंदा

2 min read
Google source verification
 Ashok gehlot

जोधपुर. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि यदि कोई आंख फोड़ दे तो आप वापस उसकी आंख फोडेंगे तो आगे से आगे सिलसिला चलता रहेगा। ऐसे पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी। हिंसा देश का विकास व भाईचारा रोकती है। विकास वहीं होता है, जहां भाईचारा व शांति रहती है। देशभर में जो दूरियां बढ़ रही है, वह अच्छी बात नहीं है। हम सभी साथ रहते आए हैं और आगे भी साथ रहना है। तब जाकर हमारा मुल्क एक रहेगा। यहां मेडिकल सुविधाओं की सौगात देते हुए सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बात कही।

सीएम ने कहा कि उदयपुर की घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोई भी दोषी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। ये जघन्य अपराध है। सीएम ने सभी से शांति की अपील की। उदयपुर के दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गहलोत ने कहा कि उदयपुर की घटना बड़ी दर्दनाक है। हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकता। 70 साल कांग्रेस के नेतृृत्व में ही देश एक और अखंड रहा है। अग्निवीर योजना को गलत ठहराते गहलोत ने कहा कि पीएम को कर्नल-जर्नल से परामर्श कर योजना लागू करनी चाहिए थी। अच्छी बात ये रही कि अग्निवीर योजना को लेकर राजस्थान में शांति रही, जिसको सभी बनाए रखें।

जोधपुर का अनुभव ही प्रदेश में काम आया

कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि उनके जोधपुर का अनुभव ही काम आया। ये अनुभव उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों के लिए उपयोग किया। उन्होंने सबकुछ यहीं से सीखा। कोरोना के कारण आ नहीं पाए, लेकिन अब नियमित आते रहेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, राज्य पशुधन विकास कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर कुंती देवड़ा परिहार, विधायक सूर्यकांता व्यास, मनीषा पंवार, मीना कंवर, किशनाराम विश्नोई, महेंद्र बिश्नोई मौजूद रहे।
---

इनका हुआ लोकार्पण-शिलान्यास
- 180 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले क्षेत्रीय कैंसर संस्थान।

- 40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उम्मेद ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेटरनिटी एंड लियोनेटोलॉजी का शिलान्यास।
- 9.10 करोड़ रुपए लागत से निर्मित संक्रामक रोग संस्थान का लोकार्पण।

- 49.39 करोड़ की लागत से एमडीएम स्थित ट्रॉमा अस्पताल व 1.08 करोड़ की लागत से झालामंड में बने ड्रग वेयर हाउस का लोकार्पण किया।