
सीएम भजनलाल शर्मा। फाइल फोटो- पत्रिका
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को एकदिवसीय प्रवास पर जोधपुर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न महत्वपूर्ण आयोजनों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 8:45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक करवड़ स्थित आईआईटी जोधपुर के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक दईजर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2:10 बजे वे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे, जहां 2:30 से 3:30 बजे तक आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर संभाग स्तरीय लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह में भाग लेंगे। सीएम दोपहर 3:40 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।
यह वीडियो भी देखें
मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डॉ. शाह 26 जून को सुबह 10 बजे ओसियां के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा उसी दिन रात 9 बजे वे वापस जोधपुर लौटकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 27 जून को जोधपुर में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे 28 जून को जोधपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Updated on:
26 Jun 2025 06:19 am
Published on:
26 Jun 2025 06:18 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
