scriptमुख्यमंत्री गहलोत से मिले, लोगों ने सुनाई पीड़ा | Chief Minister meets Gehlot, people hear pain | Patrika News

मुख्यमंत्री गहलोत से मिले, लोगों ने सुनाई पीड़ा

locationजोधपुरPublished: Mar 08, 2019 09:23:29 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

सर्किट हाऊस में जन सुनवाई

Chief Minister meets Gehlot, people hear pain

मुख्यमंत्री गहलोत से मिले, लोगों ने सुनाई पीड़ा


जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार सर्किट हाऊस में जन सुनवाई की तथा मौके पर रूबरू होकर लोगों के अभाव अभियोग सुने। जिले के सुदूर क्षेत्रों व स्थानीय नागरिकों के अभाव अभियोग सुने और मौके पर ही ज्ञापन एवं प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के माध्यम से संबंधित विभाग को सौंपे। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चौधरी व जिलाध्यक्ष बक्साराम चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्राथमिक स्तर से शारीरिक शिक्षक का पद सृजित करने सहित कई मांगे रखी। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महांसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज. मिनिस्ट्रियल एसो. के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौहान के नेतृत्व में कनिष्ठ सहायक को 3600 ग्रेड पे देने, 26 हजार तोड़े गए पदों को पुन: बहाल करने की मांगों का ज्ञापन दिया। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के हापूराम चौधरी व जवाहरलाल सैन ने 120 विद्यार्थियों पर शाशि लगाने की बाध्यता समाप्त करने की मांग रखी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश महामंत्री परस राम तिवाडी़ के नेतृत्व में शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया। राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश सहसंयोजक घनश्याम नवल और राजस्थान आयुष अनुसूचित जाति, जनजाति नर्सेज के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल घारू ने सीएम को मेडिकल नर्सेज के समान वेतनमान सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो