scriptSave child rescue operation start live : Borewell में गिरी बच्ची बचाने की चल रही कोशिश | Child rescue start live : Trying to save a girl child from Borewell | Patrika News

Save child rescue operation start live : Borewell में गिरी बच्ची बचाने की चल रही कोशिश

locationजोधपुरPublished: May 20, 2019 09:08:32 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर/भोपालगढ़. जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैलाना गांव के पास एक खेत में मकान के पास खेलते-खेलते खुले नलकूप के बोरवेल ( Borewell ) में गिरी बच्ची को बचाने की कोशिश ( being made to save the girl from the open borewell ) चल रही है। उसे बाहर निकालने के लिए बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन ( rescue operation ) शुरू किया गया है। जेसीबी ( JCB ) से बोरवेल के आसपास खुदाई शुरू की गई है। लाइट व्यवस्था की जा रही है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
 
 

Child rescue start live : Trying to save a girl child from Borewell

Child rescue start live : Trying to save a girl child from Borewell

जोधपुर/भोपालगढ़. जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैलाना गांव के पास एक खेत में मकान के पास खेलते-खेलते खुले नलकूप के बोरवेल ( Borewell ) में गिरी बच्ची को बचाने की कोशिश ( being made to save the girl from the open borewell ) चल रही है। उसे बाहर निकालने के लिए बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन ( rescue operation ) शुरू किया गया है। जेसीबी ( JCB ) से बोरवेल के आसपास खुदाई शुरू की गई है। लाइट व्यवस्था की जा रही है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
खेलते-खेलते गिर गई

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खेड़ापा थाना अंतर्गत मैलाना गांव की सरहद में एक खेत में मकान के पास स्थित खुले नलकूप के बोरवेल में सोमवार शाम करीब पांच-साढ़े पांच बजे किसान पूनाराम जाट की 4 वर्षीय बच्ची सीमा खेलते-खेलते गिर गई। परिजनों ने बहुत देर तक इधर-उधर उसकी तलाश की, लेकिन जब बाद में परिजनों को पता चला कि बच्ची बोरवेल में गिर गई है तो उन्होंने खेड़ापा पुलिस को सूचना दी। जिस पर खेड़ापा थानाधिकारी केसाराम बांता मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और बच्ची को निकालने के लिए रैस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए अपने आला अधिकारियों को अवगत बताया। शीघ्र ही बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
बोरवेल में ऑक्सीजन छोड़ी जा रही
शाम तक यहां पहुंची एंबुलेंस की मदद से बोरवेल में ऑक्सीजन छोड़ी जा रही है, ताकि बच्ची को जीवित बाहर निकाला जा सके। इस समय तक बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाजें सुनाई दे रही है।
आज ही पंपसेट बाहर निकाला था
करीब 400 फीट गहरे इस बोरवेल में पंपसेट खराब होने पर आज ही इसमें से पंपसेट को बाहर निकाला गया था, लेकिन परिजन इस पर ढक्कन लगाना भूल गए, जबकि बोरवेल के आसपास दूब भी उगी हुई थी और बच्चे खेलते-खेलते शायद दूब में बोरवेल के गड्ढे को देख नहीं पाई और वह बोरवेल में गिर गई। वहीं पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी आदि मौके पर बुला ली है और एनडीआरएफ की टीम भी मैलाना पहुंच रही है।
ग्रामीण एकत्र होने लगे
बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर मैलाना सहित आसपास के गांव-ढाणियों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित होने लगी है।

विधायक गर्ग जोधपुर से रवाना
इस घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक पुखराज गर्ग भी जोधपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए जल्दी से जल्दी रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो