मारवाड़ में आसमां साफ, हवा की गुणवत्ता 100 के नीचे
जोधपुरPublished: Sep 10, 2023 07:54:52 pm
- हवा की दिशा उत्तरी होने, नमी होने से वायु प्रदूषण से राहत
- एक सप्ताह से बना हुआ है साफ मौसम


मारवाड़ में आसमां साफ, हवा की गुणवत्ता 100 के नीचे
जोधपुर. मरुस्थलीय शुष्क प्रदेश होने के बावजूद मारवाड़ में इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहतर िस्थति में बना हुआ है। अधिकांश शहरों व कस्बों में एक्यूआई 100 के नीचे बना हुआ है। बीते एक सप्ताह में बमुश्किल ही एक्यूआई ने सौ का आंकड़ा पार किया। हवा की दिशा उत्तरी, उत्तरी पूर्वी होने और वातावरण में नमी की मौजूदगी से आसमां की लगातार सफाई हो रही है। इससे श्वास व दमा के रोगियों को काफी राहत है। साथ ही योगा करने वाले शहरवासियों को शुद्ध वायु प्राप्त हो रही है।