24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार की घड़ियां खत्म: शहरवासियों को मिलेगा सुपर लग्जरी बस स्टैण्ड

नए बस स्टैण्ड पर बसों के आने व जाने के लिए अलग-अलग द्वार होंगे। इसके अलावा एक आपातकाल द्वार सहित कुल 3 गेट हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
super_luxury_bus_stand.jpg

जोधपुर। शहरवासियों को प्रदेश के सुपर लग्जरी रोडवेज बस स्टैण्ड की सौगात मिलने का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का पावटा स्थित अत्याधुनिक केन्द्रीय बस स्टैण्ड का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री ब्रजेन्द्रसिंह ओला भी मौजूद रहेंगे। बस स्टैंड के निर्माण पर करीब 50 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च हुए है।

यह भी पढ़ें- RPL: जैकलीन फर्नांडीज के डांस के दीवाने हुए दर्शक, कनिका ने बिखेरा आवाज का जादू, देखें फोटोज

एयर कूल होगी रोडवेज बिल्डिंग
नए बस स्टैण्ड पर बसों के आने व जाने के लिए अलग-अलग द्वार होंगे। इसके अलावा एक आपातकाल द्वार सहित कुल 3 गेट हैं। रोडवेज की पूरी बिल्डिंग एयर कूल है। इसके अलावा भवन में लिफ्ट की सुविधा भी रखी गई है।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Forecast: 5 दिनों तक कितनी होगी बारिश, आखिरकार मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

तीन मंजिला बस टर्मिनल
- बस टर्मिनल के भूतल पर बोर्डिंग, 21 बस लाइटिंग वेज, 6 बसें, 7 बुकिंग काउण्टर, 2 आरक्षण काउण्टर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट व वर्टिकल कनेक्टिविटी के लिए 6 लिफ्ट व 5 सीढ़ियों का निर्माण। इसके अलावा 123 चार पहिया और 226 दुपहिया वाहनों की जमीन तल पर पार्किंग व 75 ऑटोरिक्शा के लिए पार्किंग स्लॉट ।
- पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, चालक शयनगृह, पुरुष व महिला शयनगृह, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय व पेयजल सुविधा।
- दूसरी मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेन्ट, प्ले जोन।
- तीसरी मंजिल पर 34 डबल बेडरूम का होटल, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेन्ट, क्लब एरिया आदि।