
college lockout
फलोदी के राजकीय पी.जी. कॉलेज में रिक्त प्राचार्य सहित व्याख्याताओं के पद भरने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के दूसरे दिन भी कॉलेज की तालाबंदी व विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान मौके पहुंचे उपखण्ड अधिकारी राकेश शर्मा ने निदेशालय में बात कर तत्काल एक व्याख्याता की प्रतिनियुक्ति रद्द करवा दी तथा जल्द डीपीसी के बाद प्राचार्य नियुक्त करने का आश्वासन दिया। इससे संतुष्ट होकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं व छात्रों ने आंदोलन स्थगित करते हुए कॉलेज के ताले खोले।
विद्यार्थियों ने बताई व्याख्याताओं की परेशानी
कॉलेज की तालाबंदी के दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक जसवंतसिंह राजपुरोहित, छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णुशंकर बोहरा, महासचिव अनामिका कल्ला, मनोज जालोड़ा, महावीर जैन, राहुल आदि विद्यार्थियों ने उपखण्ड अधिकारी को महाविद्यालय में रिक्त चल रहे प्राचार्य व व्याख्याताओं के पदों की जानकारी दी तथा कहा कि कॉलेज में इन दिनों सिर्फ 4 व्याख्याता है।
इनमें से एक कार्यवाहक प्राचार्य, एक नोडल अधिकारी व एक छुट्टी पर है। एेसे में कॉलेज में स्टाफ की कमी से व्याख्याताओं पर कार्यभार बढ़ा है। वर्तमान में कॉलेज में स्वीकृत 28 पदों में से 19 पद रिक्त हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि कॉलेज में व्याख्यातओं व प्राचार्य के रिक्त पदों के चलते शिक्षण व्यवस्थाएं बदहाल है।
उपखण्ड अधिकारी ने दिया आश्वासन
तालाबंदी के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने विद्यार्थियों की समस्या को गंभीरता से लिया तथा तत्काल कॉलेज शिक्षा निदेशालय में बात कर एक व्याख्याता की प्रतिनियुक्ति रद्द करवाई तथा कॉलेज में जल्द डीपीसी के बाद प्राचार्य नियुक्त करने का आश्वासन दिया। इस दौरान डीएसपी शायरसिंह, तहसीलदार गुमानसिंह राजपुरोहित व थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह जोधा उपस्थित रहे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
