16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में फिर खुलेगा commercial court, याचिकाकर्ता ने बताया 4 सौ से अधिक मामले हैं लंबित

इसकी पुन: समीक्षा करनी होगी। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को फिर होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
commercial court in jodhpur

Commercial courts and benches, commercial court, Rajasthan High Court, Rajasthan High Court's judgment news, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. शहर का commercial court पुरानी ग्रामीण ट्रेजरी ऑफिस के पास स्थित ओटीएस में खुलेगा। कल जिला प्रशासन लिखित में इस संबंध में प्रस्ताव पेश करेंगे। इस आशय की जानकारी गुरुवार को एएजी राजेश पंवार ने जस्टिस सांगीत लोढा व जस्टिस दिनेश मेहता की खंण्ड पीठ में पेश की। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स अस्सिसीएशनन की ओर से दायर इस जनहित याचिका में कल जिला कलक्टर रवि कुमार सुरपुर को खण्ड पीठ ने commercial court के लिए अस्थायी भवन उपलब्ध जरने को कहा था। कोर्ट में प्रशासन की ओर से जब बताया गया कि जोधपर में जब commercial court बन्द किए गए तब से सिर्फ 50 मामले लंबित हैं। इन को जयपुर ट्रांसफर कर दिया गया था और अब वापिस मंगवा लिए गए हैं। इस पर याचिकाकर्ता के वकील अनिल भंडारी ने कहा कि 5 लाख से अधिक राशि के 71 मामले और लंबित है। वहीं 85 मामले दर्ज ही नहीं किए गए। इसके अलावा ट्रायल कोट्र्स में 200 से अधिक 5 लाख के मामले लंबित है। इन सब को commercial court में ट्रांसफर करने से 400 से अधिक मामले बनते हैं। सरकार ने 100 लंबित मामलों पर 1 कोर्ट खोलने का कहा है। जब कि जोधपुर में सिर्फ 1 कोर्ट की स्वीकृति दी गई है। इसकी पुन: समीक्षा करनी होगी। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को फिर होगी।