AGRICULTURE UNIVERSITY---आयुक्त को बीज उत्पादन, नई किस्मों से कराया अवगत
- कृषि आयुक्त ने किया कृषि विश्वविद्यालय का दौरा

जोधपुर।
प्रदेश के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के आयुक्त डॉ ओमप्रकाश ने सोमवार को कृषि विश्वविद्यालय का दौरा किया। आयुक्त ओमप्रकाश ने विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक व कृषि आधारित गतिविधियों के बारे में चर्चा की तथा कोरोना काल में किसानों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो बीआर चौधरी ने विश्वविद्यालय में चल रहे बीज उत्पादन के बारे में अवगत कराया। विश्वविद्यालय की ओर से पश्चिमी क्षेत्र में उगाइ जाने वाली महत्वपूर्ण फ सलों की नई किस्मों के बीज तथा नवाचार वाली फ सलों के उत्पादन की तकनीकों को विकसित करने में विश्वविद्यालय की अग्रणी भूमिका के बारे में अवगत कराया। आयुक्त ओमप्रकाश ने विश्वविद्यालय के फ ॉर्म का भ्रमण किया व भविष्य में सिंचाई-कृषि भूमि के विस्तार के लिए आवश्यक भूमि का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान संयुक्त निदेशक कृषि वीके पांडे तथा विश्वविद्यालय के विशेषाधिकारी डॉ एमएम कुमावत सहित अन्य अधिकारी साथ थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज