2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Condolences – जसोल के निधन पर मुख्यमंत्री गहलोत व जलशक्ति मंत्री शेखावत सहित इन लोगों ने व्यक्त की संवेदना

Condolences - मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल की अंतिम यात्रा - मानवेन्द्र सिंह जसोल सहित मारवाड़ के गणमान्य लोग हुए शरीक

2 min read
Google source verification
 Condolences - जसोल के निधन पर मुख्यमंत्री गहलोत व जलशक्ति मंत्री शेखावत सहित इन लोगों ने व्यक्त की संवेदना

Condolences - जसोल के निधन पर मुख्यमंत्री गहलोत व जलशक्ति मंत्री शेखावत सहित इन लोगों ने व्यक्त की संवेदना

Condolences - धरोहर संरक्षण की संस्था इंटैक से जुड़े विरासत संरक्षक व मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल की सड़क हादसे में मौत हो गई। जसोल के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संवेदना व्यक्त की। जसोल की अंतिम यात्रा में मानवेन्द्र सिंह जसोल सहित मारवाड़ के गणमान्य लोग शरीक हुए।

रणकपुर घाटे में एक कार गहरी खाई में गिर कर आग लगने से जल गए। जसोल 49 वर्ष के थे और जोधपुर के एक राजस्थानी लेखक और विरासत संरक्षणवादी नाहरसिंह जसोल के पुत्र थे। हादसे की खबर से मारवाड़ में शोक की लहर दौड़ गई।

वे अपनी कार से रणकपुर घाटा स्थित रोपन माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इससे पहले झाला के पास एक कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने के बाद सादड़ी व सायरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उल्लेखनीय है कि करणीसिंह जसोल पुरातत्व और विरासत के विशेषज्ञ थे। उन्होंने बड़ौदा के महाराजा सायोजी राव विश्वविद्यालय से संग्रहालय अध्ययन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। वे पूरे मेहरानगढ़ किले के रखरखाव के लिए जिम्मेदार थे। इसके अलावा वे मारवाड़ की प्राचीन वस्तुओं के संरक्षण से संबंधित कार्यों में निरंतर लगे रहते थे।

पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह साढ़े पांच से साढ़े छह बजे के बीच हुआ। रणकपुर घाट में झाला छतरी के सामने 100 से 150 फीट गहरी खाई में उतरने के बाद एक पेड़ के सहारे खड़ी कार में भीषण आग लगी और वो कार में झुलस गए। जलती हुई कार में चार से पांच जोरदार धमाकों की आवाज पर ग्रामीण और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम की दमकल को बुलाया गया। ग्रामीणों की मदद से कार का गेट तोड़ कर शव बाहर निकाला गया।

परिजनों के अनुसार वे रविवार को अकेले रणकपुर गए थे, वे सोमवार सुबह करीब छह बजे कार में सवार होकर रूपम माता मंदिर जाने के लिए होटल से निकले थे। उनकी कार असंतुलित होकर रणकपुर घाटा में झाला की छतरी के पास करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गिरते ही कार में आग लग गई और वे चल बसे।

शव को सायरा अस्पताल में रखा गया और परिजनों ने शव की शिनाख्त की। जसोल की मौत की खबर मिलते ही मेहरानगढ़ संग्रहालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व सांसद गजसिंह ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार समेत राजपूत समाज में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर राजपूत समुदाय के लोगों ने दुर्घटना की तस्वीरें राजपूत समुदाय के विभिन्न समूहों के साथ साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।