कांग्रेस का दिवाली स्नेह मिलन दो को, मुख्यमंत्री गहलोत होंगे शरीक
जोधपुरPublished: Oct 29, 2021 10:38:41 pm
-संगठन के नेताओं की बढ़ी सक्रियता, बैठक में बांटे काम


कांग्रेस का दिवाली स्नेह मिलन दो को, मुख्यमंत्री गहलोत होंगे शरीक
जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में जोधपुर शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से 2 नवम्बर को दिवाली स्नेह मिलन कायलाना स्थित होटल लैक व्यू पैलेस में शाम 4 बजे आयोजित होगा। मुख्यमंत्री गहलोत के जोधपुर आगमन को लेकर संगठन भी सक्रिय हो गया है।