scriptConstable suspended in case of misappropriation of dumper of bajari | .बजरी से भरे डम्पर की हेराफेरी मामले में कांस्टेबल निलम्बित | Patrika News

.बजरी से भरे डम्पर की हेराफेरी मामले में कांस्टेबल निलम्बित

locationजोधपुरPublished: Nov 04, 2023 12:17:26 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

खबर का असर
- अवैध बजरी से भरा डम्पर पकड़ने के बाद नम्बर प्लेट अथवा डम्पर बदलने का मामला
- एसीपी को प्राथमिकी जांच करने के आदेश

.बजरी से भरे डम्पर की हेराफेरी मामले में कांस्टेबल निलम्बित
.बजरी से भरे डम्पर की हेराफेरी मामले में कांस्टेबल निलम्बित
जोधपुर।
अवैध बजरी से भरे डम्पर के पकड़े जाने के बाद नम्बर प्लेट अथवा डम्पर बदलने के मामले में विवेक विहार थाने के एक कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) को प्राथमिकी जांच पीई सौंपी गई है। (Constable suspend)
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि प्रकरण की गोपनीय जांच करवाई गई थी। जिसमें प्राथमिक तौर पर कांस्टेबल घनश्याम की संदिग्ध भूमिका सामने आई। जिसके चलते कांस्टेबल घनश्याम को निलम्बित कर दिया गया। एसीपी (बोरानाडा) को पीई जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान पत्रिका ने उजागर की थी मिलीभगत
30 अक्टूबर की अल-सुबह आरपीएस अधिकारी ने विवेक विहार थाना क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन में लिप्त एक डम्पर पकड़ा था। जिसे थाने ले जाकर जब्त किया गया था। इस बीच में पुलिस ने डम्पर के नम्बर प्लेट अथवा डम्पर बदल दिया था। उसक जगह ई-रवन्ना वाला डम्पर को जब्त करवा दिया था। राजस्थान पत्रिका ने दो नवम्बर के अंक में पृष्ठ-3 पर 'अवैध बजरी खनन में जब्त डम्पर में हेरा-फेरी, नम्बर प्लेटें बदली!' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बजरी माफिया व पुलिस में मिलीभगत उजागर की थी। जिस पर पुलिस ने कांस्टेबल को निलम्बित कर प्राथमिकी जांच करने के आदेश दिए हैं।
थाने पहुंचने से पहले गड़बड़ी करने का अंदेशा
पुलिस का कहना है कि आरपीएस अधिकारी ने अवैध बजरी से भरे डम्पर को पकड़कर थाने की पुलिस को सौंप दिया था। कांस्टेबल को डम्पर में बिठाकर थाने के लिए रवाना किया गया था, लेकिन बीच रास्ते में बजरी माफिया से सांठ-गांठ कर ली गई थी और पकड़े जाने वाले डम्पर या उसकी नम्बर प्लेटें बदल दी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.