agitation: ठेकाकर्मी हड़ताल पर उतरे, तीनों बड़े अस्पतालों में गड़बड़ाई व्यवस्था
जोधपुरPublished: Sep 21, 2023 06:30:28 pm
. नए संविदा सेवा नियमों के दायरे में लाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत ठेकाकर्मी गुरुवार को भी दो घंटे हड़ताल पर रहे। चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनदेखी से आहत आंदोलनरत ठेकाकर्मियों ने पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।


agitation: ठेकाकर्मी हड़ताल पर उतरे, तीनों बड़े अस्पतालों में गड़बड़ाई व्यवस्था
ओपीडी बाधित, जांच में इंतजार बढ़ा...सफाई व्यवस्था चरमराई जोधपुर. नए संविदा सेवा नियमों के दायरे में लाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत ठेकाकर्मी गुरुवार को भी दो घंटे हड़ताल पर रहे। चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनदेखी से आहत आंदोलनरत ठेकाकर्मियों ने पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। ठेकाकर्मियों के आंदोलन से डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, महात्मा गांधी अस्पताल, मथुरादास माथुर अस्पताल तथा उम्मेद जनाना अस्पताल सहित जिला एवं सैटेलाइट अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ा गई है। ओपीडी सेवा बाधित हो रही है और जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार बढ़ गया है। सफाई व्यवस्था चरमरा जाने से मरीज और उनके परिजन के साथ अब मेडिकल स्टाफ भी परेशान होने लगा है।मेडिकल कॉलेज गेट पर प्रदर्शन