VEGITABLE PRICE---धनिया हुआ लाल, शिमला हुई तीखी, गोभी-ग्वारफली आसामान पर
जोधपुरPublished: Oct 09, 2022 09:56:13 pm
- त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम आसमान पर
- फलों से महंगी सब्जियां
- गोभी 100 तो ग्वार फली 120 रूपए किलो बिक रही


VEGITABLE PRICE---धनिया हुआ लाल, शिमला हुई तीखी, गोभी-ग्वारफली आसामान पर
जोधपुर। नवरात्र शुरू होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है और इसके साथ ही लोगों का बजट बिगड़ने लगता है, क्योंकि इस दौरान चाहे फल हो या सब्जियां सबके दाम आसमान छूने लगते हैं। इन दिनों सब्जी और फलों के दामों में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है और फलों से महंगी सब्जियां हो गई है। सब्जियों के लगातार बढ़ते दाम से आम जनता परेशान है और गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ रहा है।फल व सब्जी विक्रेता सुनिल व जतिन गहलोत का कहना है कि मंडियों में बाहरी राज्यों से सब्जी महंगी आ रही है और रही सही कसर लगातार हुई बारिश ने पूरी कर दी। खेतों में पड़ी हुई सब्जियां सड़ गई, जो मंडी तक और आम जनता तक नहीं पहुंच पाई, इसीलिए उनकी कीमतें बढ़ चुकी है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी सब्जियों की आवक कम है। इससे सब्जियों के शॉर्टेज के चलते भावों में तेजी आई है।