scriptकोरोना: जोधपुर में 370 पॉजिटिव और 4 की मौत | Corona: 370 positive and 4 killed in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

कोरोना: जोधपुर में 370 पॉजिटिव और 4 की मौत

 
 
27 दिन में 171 की मौत और 11514 मरीज संक्रमित
अब तक 24450 मरीज संक्रमित और 344 की मौत

जोधपुरSep 27, 2020 / 10:51 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर. शहर में कोरोना के आंकड़े दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। द्वितीय वीकेंड लॉकडाउन के अंतिम दिन रविवार को जोधपुर में 370 मरीज संक्रमित मिले और 4 की मौत हो गई। दो मौत एमजीएच, एमडीएम अस्पताल- एम्स में 1-1 मौत हो गई। बढ़ती मौतों के सामने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता कार्यक्रम भी विफल साबित हो रहे है। बीते 27 दिन में जोधपुर में 171 मरीजों की मौत और 11514 नए मामले सामने आ चुके हैं। जोधपुर में अब तक 24450 मरीज संक्रमित और 344 मरीजों की सांसें कोरोना से उखड़ चुकी है।
इन पांच मरीजों की मौत
महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती लोहावट निवासी विमला देवी ( 70), झंवर निवासी नरेन्द्र सिंह (38 ) का कोरोना से निधन हो गया। एम्स में भर्ती महामंदिर निवासी भंवरलाल गोयल और एमडीएम अस्पताल में भर्ती सरस्वती नगर बासनी प्रथम फेज निवासी किशोरीलाल (74 )की मौत हो गई।
डिस्चार्ज मरीजों की जानकारी भी स्टेट रिपोर्ट में सही नहीं आ रही

डिस्चार्ज मरीज भी जोधपुर में हर रोज 250 से बाहर है, लेकिन स्टेट रिपोर्ट में वे भी कम बताए जा रहे है। इस कारण मीडिया की रिपोर्ट में एक्टिव केस ज्यादा शो रहे है। बीते तीन दिन में 1 हजार मरीज डिस्चार्ज हुए है।
सरकारी रिपोर्ट बता रही 80 संक्रमित कम
सरकारी रिपोर्ट में रविवार को फिर रोगी कम बताए। रिपोर्ट में केवल 290 रोगी बताए गए। प्रतापनगर-10, शहर परकोटा- 11, उदयमंदिर-9, महामंदिर-16, मसूरिया-24, शास्त्रीनगर-33, मधुबन-49, रेजिडेंसी-21, बीजेएस-19 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-12, सालावास ( लूणी)-6, बिलाड़ा- 7, भोपालगढ़-8, ओसियां-7, बावड़ी-6, फलोदी-22, बाप-4, शेरगढ़-18 और बालेसर-8 संक्रमित सामने आए।
कोरोना मीटर
अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन

कुल पॉजिटिव भर्ती-6126
पॉजिटिव से नेगेटिव-15205

डिस्चार्ज-17980
कुल मौतें-344

Home / Jodhpur / कोरोना: जोधपुर में 370 पॉजिटिव और 4 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो