scriptकोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं, दो इकाइयों पर 20 हजार पेनल्टी | Corona guideline not keycradle, 20,000 penalties on two units | Patrika News

कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं, दो इकाइयों पर 20 हजार पेनल्टी

locationजोधपुरPublished: Apr 14, 2021 06:57:15 pm

Submitted by:

Amit Dave

– संयुक्त प्रवर्तन दल ने कोविड गाइडलाइन की पालना की जांच के लिए किया निरीक्षण

कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं, दो इकाइयों पर 20 हजार पेनल्टी

कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं, दो इकाइयों पर 20 हजार पेनल्टी

जोधपुर।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व कोविड विशेष गाइडलाइन के संबंध में गठित रीको व उद्योग विभाग के संयुक्त प्रवर्तन दल ने बुधवार को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। प्रवर्तन दल ने बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयों का निरीक्षण किया। दल ने खाद्य उत्पाद निर्माता दो इकाइयों मे मानकों की पालना नहीं होना पाए जाने पर इकाइ संचालकों पर 20 हजार रुपए की पेनल्टी वसूल की। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस एल पालीवाल ने बताया कि उद्यमियों व कामगारों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालना करने के लिए पाबंद किया ।
———
जिला कलकटर ने गठित किया संयुक्त प्रवर्तन दल

जिला कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व कोविड विशेष गाइडलाइन के संबंध में संयुक्त प्रवर्तन दल गठित किया गया, जिसमें रीको व उद्योग विभाग के अधिकारी विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण करते है। जिसकी पालना में यह दल इकाइयों का निरीक्षण करते है।

ट्रेंडिंग वीडियो