
बच्चों में कोरोना, तीसरी लहर में ये आंकड़े आ रहे सामने
जोधपुर.कोरोना की तीसरी लहर तेजी संक्रमण फैला रही है। द्वितीय लहर के बाद सवाल उठा था कि इस लहर में सर्वाधिक बच्चे संक्रमित होंगे और उन्हें नुकसान होगा। नववर्ष के 12 दिन का आंकलन निकाले तो अभी तक महज 0 से 9 आयुवर्ग के केवल 2.85 प्रतिशत बच्चे ही संक्रमित हुए हैं। करीब 3600 सौ से अधिक संक्रमितों में इन बच्चों की संख्या सौ पार भी नहीं हुई है। बच्चों में तीव्रता से संक्रमण फैलने की चर्चा से उम्मेद अस्प्ताल व जनाना विंग में एनआइसीयू-पीआइसीयू जैसे निर्माण शीघ्रता से करवाए गए थे, लेकिन शुक्र हैं कि बच्चों पर कोरोना का असर पहले जितना ही है। अभी तक के हालातों से बात स्पष्ट हैं कि बच्चों में कोरोना इतना खतरनाक साबित नहीं हो रहा है। 19 से 39 वर्ष के लोग ज्यादा आ रहे चपेट में
जोधपुर में यूथ का एक वर्ग बड़ी संख्या में कोरोना ग्रसित हुआ है। सर्वाधिक 20 से 29 आयुवर्ग में 30.63 फीसदी संक्रमित हैं। इसके अलावा 30 से 39 साल के 19.07 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं। जबकि बुजुर्ग लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं, इस कारण वे कम संक्रमित हैं। जबकि युवा नौकरीपेशा होने के कारण वे ही ज्यादा संक्रमित हो रहे है। संक्रमण इन्हीं के जरिए घर में प्रवेश कर रहा है।
आयुवर्ग अनुसार जानिए 12 दिन में कितने प्रतिशत संक्रमित
उम्र- इतने प्रतिशत संक्रमित
0-9- 2.258
10-19-10.58
20-29-30.63
30-39-19.07
40-49-14.55
50-59-11.42
60-69-7.48
70-79-3.04
80-89-0.81
90-99- 0.10इनका कहना हैं...
फिलहाल बच्चों में संक्रमण इतना नहीं है, जो अच्छी बात है। सर्वाधिक संक्रमित 20 से 29 साल के युवा ज्यादा हो रहे है। इसके बाद 30 से 39 आयुवर्ग वाले युवा। कुल मिलाकर युवा कार्यक्षेत्रों में अपना ध्यान रखें और संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। कोविड नियमों का पालन करें।
- डॉ. बलवंत मंडा, सीएमएचओ, जोधपुर
Published on:
12 Jan 2022 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
