
जोधपुर.शहर में कोरोना तेज रफ्तार पकड़े हुए हैं। शहर में गुरुवार को जहां कोरोना का आंक ड़ा 10 हजार पार हुआ था, वहीं अब सोमवार को 11 हजार क्रॉस कर गया। सूर्यनगरी में सोमवार को कोरोना के 254 नए मामले सामने आए और 3 की मौत हो गई। जोधपुर में अब तक 11180 मरीज संक्रमित और 155 रोगी दम तोड़ चुके हैं। सरस्वती नगर बनावता बेरा निवासी कमला देवी ( 73), 12 डी रोड सरदारपुरा निवासी लीला देवी ( 84) और दिलीप नगर लालसागर निवासी भागीरथ सोनी ( 73) की कोरोना से मौत हो गई। इन्हें कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी स्वास्थ्य विभाग ने बताई हैं। 191 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 26 डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल और 165 होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। डॉ.़ एसएन मेडिकल कॉलेज ने 144, एम्स ने 22 और डीएमआरसी ने 88 नए संक्रमित बताए। कुल 2144 सैंपल की जांच में 11.84 फीसदी संक्रमित पाए गए। जोधपुर में वर्तमान में कुल 2502 कोरोना संक्रमित अस्पताल और अपने घर में उपचार ले रहे हैं।
कोरोना संदिग्ध किशोरी एमडीएम अस्पताल से भागी
मथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना विंग में एक 12 वर्षीय कोरोना संदिग्ध किशोरी सोमवार दोपहर बारिश के दौरान अस्पताल से भाग गई। उसके साथ उसकी मां भी थी। जानकारी अनुसार किशोरी सूरसागर निवासी है। उसने सूरसागर क्षेत्र में ही अपना कोरोना सैंपल रविवार को दिया। उसके बाद सोमवार को उम्मेद अस्पताल दिखाने आई, जहां से उन्हें एमडीएम भेज दिया गया। वहां किशोरी की मां ने कहा कि उसका पुत्र घर में अकेला है, वह जाना चाहती है। इस बीच सुनवाई न पाकर मां-पुत्री भाग गए। जानकारी अनुसार जनाना विंग में कंप्यूटर सिस्टम पर उसका पता भी गलत लिख दिया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र आसेरी ने कहा कि किशोरी की मां कई देर से घर जाने का कह रही थी। उसको रोका भी था, लेकिन बारिश की अफरा-तफरी के बीच मां-पुत्री भाग गए। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है।
दो सेंट्रल जेल के बंदी, करवड़ व एमडीएमएच के एक-एक डॉक्टर्स संक्रमित
संक्रमितों की सूची में दो सेंट्रल जेल के बंदी संक्रमित आए हैं। वहीं करवड़ आयुर्वेदिक और एमडीएम अस्पताल का एक-एक डॉक्टर्स संक्रमित आया है।
कोरोना मीटर
अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
कुल पॉजिटिव भर्ती-2502
पॉजिटिव से नेगेटिव-8529
डिस्चार्ज-8528
कुल मौतें-155
Published on:
25 Aug 2020 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
