script

वैक्सीनेशन के कारण भी कोरोना संक्रमण पड़ रहा कमजोर

locationजोधपुरPublished: Aug 02, 2021 11:11:20 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
सोमवार को 3 पॉजिटिव मिले

वैक्सीनेशन के कारण भी कोरोना संक्रमण पड़ रहा कमजोर

वैक्सीनेशन के कारण भी कोरोना संक्रमण पड़ रहा कमजोर

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना के सोमवार को 3 नए केस सामने आए और शून्य रोगी डिस्चार्ज हुए। मसूरिया-महामंदिर जोन से एक-एक और भोपालगढ़ ब्लॉक से एक रोगी सामने आया। अगस्त माह के दो दिनों में 4 पॉजिटिव, 1 डिस्चार्ज व शून्य मौत हैं। इस साल 71208 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67457 और 12 सौ की मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना हैं कि संक्रमण कमजोर होने का एक बड़ा कारण वैक्सीनेशन भी है, लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाए।
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. नवीन किशोरिया बताते हैं कि वैक्सीनेशन के कारण ही संभावित कोरोना की तीसरी लहर कमजोर हो रही है। दूसरी ओर लोगों में जागरूकता भी बड़ा कारण है। कइयों की एंटीबॉडी बनी हुई है, इस कारण भी कोरोना संक्रमण धीमा पड़ा हुआ है।
आज होगा वैक्सीनेशन
जिले में मंगलवार को कोविशिल्ड व को वैक्सीन की प्रथम-द्वितीय डोज के लिए वैक्सीनेशन होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार शाम ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए सेशन लाइव किया। सीएमएचओ आइइसी जोधपुर के नाम सोशल मीडिया पेज पर साइट्स की जानकारी भी साझा की।

ट्रेंडिंग वीडियो