script10,566 जांच में 276 पॉजिटिव और 42 हुए डिस्चार्ज, एमडीएम अस्पताल में 231 और एम्स में 29 पॉजिटिव भर्ती | corona screening of people in jodhpur during lockdown | Patrika News

10,566 जांच में 276 पॉजिटिव और 42 हुए डिस्चार्ज, एमडीएम अस्पताल में 231 और एम्स में 29 पॉजिटिव भर्ती

locationजोधपुरPublished: Apr 22, 2020 10:49:14 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

इन दिनों जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में जोधपुर व अन्य जिलों के 231 पॉजिटिव मरीज भर्ती चल रहे हैं और एम्स जोधपुर में 29 पॉजिटिव मरीज भर्ती चल रहे है। एम्स में ज्यादातर रोगी ईरान से लाए गए भारतीय है। जानकारी अनुसार धीरे-धीरे प्रशासन अब एम्स में भी पॉजिटिव रोगियों को भर्ती करवाएगा।

corona screening of people in jodhpur during lockdown

10,566 जांच में 276 पॉजिटिव और 42 हुए डिस्चार्ज, एमडीएम अस्पताल में 231 और एम्स में 29 पॉजिटिव भर्ती

जोधपुर. जोधपुर में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्धों के सैंपल लेकर 10,566 नमूनों की जांच हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि कोविड-19 के संदिग्ध रोगियों की नैदानिक जांच के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल, एम्स जोधपुर व डीएमआरसी में अब तक हुए 10,566 नमूनों की जांच में 276 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अस्पताल के उपचार उपरांत स्वस्थ होने पर अब तक 42 मरीजों को किया डिस्चार्ज किया गया। युवा कांग्रेस जिला सचिव लक्ष्मणसिंह सोलंकी ने मंडोर सहित आसपास क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेज जांच कराने की मांग की है।
वहीं इन दिनों जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में जोधपुर व अन्य जिलों के 231 पॉजिटिव मरीज भर्ती चल रहे हैं और एम्स जोधपुर में 29 पॉजिटिव मरीज भर्ती चल रहे है। एम्स में ज्यादातर रोगी ईरान से लाए गए भारतीय है। जानकारी अनुसार धीरे-धीरे प्रशासन अब एम्स में भी पॉजिटिव रोगियों को भर्ती करवाएगा। ताकि अकेले एमडीएम अस्पताल पर भार न पड़े। वहीं इन दिनों संदिग्ध मरीज एमजीएच में भर्ती किए जा रहे है।
तीन मरीज रिपीट सैंपल में भी पॉजिटिव
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की जारी रिपोर्ट में 3 मरीज और रिपीट सैंपल में पॉजिटिव पाए गए। इसमें दर्पण सिनेमा निवासी महिला, उदयमंदिर आसन पुरुष व पुराना स्टेडियम निवासी पुरुष जांच में पॉजिटिव पाया गया। जोधपुर के 8 रोगी डिस्चार्जडॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 11 रोगियों को डिस्चार्ज किया है। इसमें नागौरी गेट निवासी मुमताज अली, गायो की फाटक निवासी मुमताज बानो, उदयमंदिर निवासी साहिन बानो,नागौरी गेट निवासी वकार अहमद, बम्बा मोहल्ला निवासी आयशा, नागौरी गेट निवासी फिरोज, सन्नू और बम्बा मोहल्ला निवासी नुसरत को डिस्चार्ज किया गया है।
जिला-जोधपुर
अस्पताल -एमडीएम व एम्स जोधपुर
कुल पॉजिटिव भर्ती- 234
पॉजिटिव से नेगेटिव- 43
कुल डिस्चार्ज-42
कुल मौतें- 2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो