5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर से रामनगरी चली देश की पहली ‘आस्था’ स्पेशल, जयकारों के साथ रवाना हुए रामभक्त

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद देशभर से रामभक्तों का दर्शनार्थ जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। रेलवे की ओर से रामभक्तों को अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए ‘आस्था’ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
jodhpur_to_ayodhya_train.jpg

जोधपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद देशभर से रामभक्तों का दर्शनार्थ जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। रेलवे की ओर से रामभक्तों को अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए ‘आस्था’ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसमें रविवार को भगत की कोठी उपनगरीय रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे गाड़ी संख्या 04817 ‘आस्था’ जय श्रीराम के जयकारों के साथ रवाना हुई। इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक पंकजकुमारसिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा सहित मण्डल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

1473 रामभक्त रवाना
विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व इससे जुड़े अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता रवाना हुए। प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि इस ट्रेन में जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, बाड़मेर,जैसलमेर व नागौर जिले के 1473 कार्यकर्ता रवाना हुए ।

दूसरी आस्था स्पेशल भी सोमवार को होगी रवाना
यात्रा प्रमुख विक्रम परिहार ने बताया कि इसी प्रकार दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन भी जोधपुर से रवाना होगी। जो सोमवार सुबह 8 बजे रवाना होगी। जो पाली विभाग कार्यकर्ताओं को लेकर सुबह 8 बजे जोधपुर मुख्य रेलवे स्टेशन आएगी और जोधपुर महानगर के 500 से अधिक कार्यकर्ताओं को लेकर मेड़ता, बीकानेर, गंगानगर के कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना होगी। जो मंगलवार को अयोध्या पहुंचेगी ।

अपार उत्साह
अयोध्या यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं में उत्साह देखा गया। कार्यकर्ता सत्संग व हनुमान चालीसा पाठ करते हुए रवाना हुए। इस दौरान सैनाचार्य अचलानंद गिरी, ट्रेन प्रमुख महेंद्र उपाध्याय, प्रान्त अध्यक्ष डॉ. राम गोयल, विहिप प्रान्त के मानाराम विश्नोई, पंकज भण्डारी, महेंद्रसिंह राजपुरोहित, प्रदीप सांखला, विष्णु गौतम, पवन मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कड़ी सुरक्षा
इस स्पेशल ट्रेन के सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई। स्पेशल ट्रेन की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए, रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार सभी रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, ट्रेन में भी रेलवे पुलिस की विशेष तैनातगी की गई है।