scriptCows will not have to get water tanker | indira gandhi canal : लोगों को नहीं मंगवाना पड़ेगा पानी का टैंकर | Patrika News

indira gandhi canal : लोगों को नहीं मंगवाना पड़ेगा पानी का टैंकर

locationजोधपुरPublished: Mar 17, 2023 11:22:27 pm

Submitted by:

hanuman galwa

नहरबंदी के दौरान पिछली बार मुख्य नहर के क्षतिग्रस्त हो जाने से अचानक से गहराए पेयजल संकट से सामना करना पड़ा और इसी कारण इस बार दीपावली के बाद से ही हर दसवें दिन शटडाउन लेकर यदि कोई संकट उत्पन्न हो तो सामना करने के लिए पानी बचाया।

indira gandhi canal : लोगों को नहीं मंगवाना पड़ेगा पानी का टैंकर
indira gandhi canal : लोगों को नहीं मंगवाना पड़ेगा पानी का टैंकर
जलदाय विभाग : लोगों को नहीं मंगवाना पड़ेगा पानी का टैंकर

पीएचईडी के अधिशासी अभियंता प्रकाश बाफना से हनुमान गालवा की बातचीत
वाल :नहरबंदी के दौरान शहर में पेयजल संकट कैसे झेलेंगे?
बाफना : नहरबंदी के दौरान पिछली बार मुख्य नहर के क्षतिग्रस्त हो जाने से अचानक से गहराए पेयजल संकट से सामना करना पड़ा और इसी कारण इस बार दीपावली के बाद से ही हर दसवें दिन शटडाउन लेकर यदि कोई संकट उत्पन्न हो तो सामना करने के लिए पानी बचाया। शहर के तीन जल संग्रहण कायलना, तख्तसागर और सुरपुरा बांध लगभग 95 प्रतिशत भर गए हैं। नहरबंदी शुरू होने से पहले सभी जलाशय पूर्ण भर जाएंगे। विभाग के स्तर पर तैयारियां पूरी है। प्रयास है कि इस बार शहरवासियों को किसी रूप में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े...पीने के पानी के लिए किसी को वाटर टैंकर नहीं मंगवाना पड़े।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.