25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर क्राइम फाइल : हादसे, क्रूड ऑयल चोरी और अवैध शराब बरामदगी ने बढ़ाया अपराध का ग्राफ

सड़क पार कर रही महिला को जैसलमेर की तरफ जा रही इनोवा गाड़ी ने चपेट में ले लिया।

2 min read
Google source verification
crime scene in jodhpur

crime news of jodhpur, road accidents in jodhpur, woman crushed, crude oil theft, illegal liquor, Chain looted, theft in jodhpur, jodhpur news

वाहन की चपेट में आने से महिला जख्मी


आगोलाई/जोधपुर. बस स्टैण्ड स्थित त्रिलोक सर्किल पर मंगलवार दोपहर सड़क पार कर रही महिला को जैसलमेर की तरफ जा रही इनोवा गाड़ी ने चपेट में ले लिया। हादसे में महिला के दोनों पैर टूट गए और सिर व मुंह पर भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के फौरन बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व आसपास के लोगों के सहयोग से घायल महिला को उसी इनोवा में एमडीएम अस्पताल जोधपुर भेजा। पुलिस व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घायल महिलादेवी (45) पत्नी पोकरराम मेघवाल निवासी राजवां पोपावास पंचायत की रहने वाली है। वह अपने पुत्र जयराम के साथ बाइक पर गांव की तरफ लौट रही थी। इसी दौरान आगोलाई से पहले बाइक पंक्चर होने पर महिला पैदल सड़क पार कर रही थी कि पुत्र सामने की दुकान पर पंक्चर ठीक करवा रहा था।

-----------

क्रूड ऑइल खरीदने का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर. बाड़मेर जिले में तेल के कुओं से निकलने वाला क्रूड ऑइल चुराकर बेचने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसओजी के महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने बताया कि प्रकरण में मूलत: जयपुर में शाहपुरा थानांतर्गत बिदारा गांव में देवा की ढाणी हाल बृजबाड़ी नांगल जयपुर निवासी रमेश (४५) पुत्र रामकिशोर शर्मा भी आरोपी है। जिसकी लम्बे समय से तलाश की जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसओजी ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में एसओजी को बताया कि वह मुख्य आरोपी पांचाराम, धौलाराम, भूरसिंह व गौतमसिंह राजपुरोहित से चोरी का क्रूड ऑइल खरीद कर जयपुर, अजमेर व किशनगढ़ स्थित फैक्ट्रियों में सप्लाई करता था। एसओजी के निरीक्षक मनोज गुप्ता व अन्य उससे वारदत में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि बाड़मेर पुलिस ने तेल के कुंओं से निकलने वाला क्रूड ऑइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। कुओं से निकलने वाले क्रूड ऑइल टैंकर चालक व मालिक बीच रास्ते में चुराते थे। फिर वह फैक्ट्रियों को सप्लाई करते थे।

----------

दस पेटी अवैध शराब बरामद


आगोलाई/जोधपुर. बालेसर थानां क्षेत्र अंतर्गत आगोलाई पुलिस चौकी क्षेत्र के बांवरली गांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार शाम को दस पेटी अवैध देसी शराब बरामद की। आगोलाई पुलिस चौकी के एएसआई अचलदान चारण ने बताया कि बावरली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय जो मर्ज होने के बाद से बंद हैं, के एक कमरे में छुपा कर दस पेटी में रखे देसी शराब के 480 पव्वे बरामद किए गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

----------

बाल अपचारी को बाल सुधारगृह भेजा, वृद्धा की चेन लूटने का मामला

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर १६ में सरकारी चिकित्सालय के पास वृद्धा को धक्का देकर सोने की चेन लूटने के मामले में आरोपी बाल अपचारी को मंगलवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में सेक्टर ९ निवासी किशोर को संरक्षण में लिया गया था। उसकी निशानदेही पर वृद्धा की सोने की चेन बरामद की गई थी। आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजने के आदेश दिए गए। गौरतलब है कि सेक्टर १६ निवासी विजयलक्ष्मी माथुर गत रविवार देर शाम सब्जी लेकर पैदल ही घर लौट रही थी। तब सरकारी चिकित्सालय के पास झाडि़यों से निकलकर आए किशोर ने वृद्धा को धक्का देकर गले से सोने की चेन लूट ली थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी किशोर को संरक्षण में लिया था।